November 22, 2024

रायपुर : कलेक्टर ने लकरापारा गौठान का किया मुआयनामनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुरसामुदायिक बाड़ी को विस्तार देने महिलाओं को प्रोत्साहन रायपुर,

रायपुर : कलेक्टर ने लकरापारा गौठान का किया मुआयनामनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुरसामुदायिक बाड़ी को विस्तार देने महिलाओं को प्रोत्साहनरायपुर,

30 नवम्बर 2022

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुरमनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुरमनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के कलेक्टर श्री पी.एस. ध्रुव ने आज अपने भ्रमण के दौरान लकरापारा गौठान का निरीक्षण कर वहां की गतिविधियां देखी। कलेक्टर ने गौठान से जुड़ी महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं से उनकी आयमूलक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने समूह द्वारा की जा रही सामुदायिक सब्जी की खेती का भी मुआयना किया। कलेक्टर ने सामुदायिक बाड़ी के लिए उपलब्ध शेष जमीन की ट्रैक्टर से जुताई कराकर बाड़ी का विस्तार करने और इससे बेहतर मुनाफा कमाने के लिए प्रोत्साहित किया।महिला समूह की महिलाओं ने बताया कि उनके द्वारा अब तक 100 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन किया गया है, जिसकी राशि भी उन्हें प्राप्त हो चुकी है। अभी 80 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट विक्रय के लिए तैयार है। समूह की महिलाओं ने सब्जी की सामूहिक खेती के बारे में जानकारी दी, जिसका कलेक्टर ने मौके पर जाकर मुआयना किया। कलेक्टर ने बाड़ी के लिए आरक्षित भूमि के थोड़े हिस्से में की जा रही सब्जी की खेती को और बढ़ाने के लिए शेष भूमि का उपयोग करने की समझाईश दी। फिलहाल सामुदायिक बाड़ी में महिलाओं द्वारा आलु, गोभी, मुली का उत्पादन किया जा रहा है। कलेक्टर ने समूह की महिलाओं के प्रयासों की सराहना की और उनकी हौसला अफजाई करते हुए पूरी भूमि में अन्य प्रकार की सब्जी-भाजी की खेती करने को कहा। कलेक्टर ने इस मौके पर मौजूद अधिकारियों को महिला समूह द्वारा उत्पादित सब्जी की खपत स्कूलों, आश्रम शालाओं, आंगनबाड़ी केन्द्रों और छात्रावासों में सुनिश्चित कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।