January 11, 2025

लापरवाहीपूर्वक सर्विस रोड में बस चलाते पाये जाने पर की गई कार्यवाही।*

 

🔸 *मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 2500 रूपये समन शुल्क वूसल किया गया।*

🔸 *वाहन चालक का लायसेंस सस्पेंड करने परिवहन विभाग को भेजा गया।*

🔸 *अन्य बस चालक भी ऐसी लापरवाही करते पाये जाने पर की जावेगी कार्यवाही।*

*अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात), सुश्री ऋचा मिश्रा* द्वारा कल दिनांक को नेशनल हाईवे में पेट्रोलिंग करते समय रायपुर से दुर्ग मार्ग में सिरसा गेट चौक से पहले एक यात्री बस क्रं सीजी 07 ई 1233 वाहन चालक अखिलेस उपाध्याय खुर्सीपार निवासी द्वारा बस को सर्विस रोड में लापरवाहीपूर्वक चलाते पाये जाने पर बस सिरसा गेट चौक पर रोका गया और अग्रिम कार्यवाही हेतु यातायात कार्यालय नेहरू नगर लाया गया बस चालक से जानबूझकर ऐसी लापरवाही किये जाने का कारण पूछने पर बताया गया कि चौक से जल्दी निकलने के चक्कर में उसने सर्विस रोड में बस को डाला था जानबूझकर ऐसी लापरवाही किये जाने पर वाहन चालक के उपर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 एवं 179 के तहत कार्यवाही करते हुए 2500 समन शुल्क वसूल किया गया साथ ही वाहन चालक का लायसेंस संस्पेड की कार्यवाही के लिए परिवहन विभाग को भेजा गया।

यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा पूर्व में बस मालिकों की मींटिंग लेकर अपने अपने चालको को यातायात नियम का पालन कर वाहन चलाने हेतु समझाईस दी गई थी उसके उपरांत भी कुछ वाहन चालक ऐसी लापरवाही करते है उस सभी के उपर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।