May 2, 2025

ओए-बीएसपी द्वारा स्वामी विवेकानंद जनसेवा केन्द्र, सेक्टर-10 एवं प्रगति भवन, सिविक सेंटर में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया गया

Screenshot_2025_0127_222804

आफिसर्स एसोसिएशन, बीएसपी. भिलाई द्वारा 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद जनसेवा केन्द्र, सेक्टर-10, भिलाई में प्रातः 10.00 बजे एवं प्रगति भवन सिविक सेंटर भिलाई मे प्रातः 10.30 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ध्वजारोहण सेफी चेयरमेन एवं ओए-बीएसपी अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार बन्छोर ने किया गया।
सेफी चेयरमेन एवं ओए-बीएसपी अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार बन्छोर ने सभी उपस्थित सदस्यों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि 15 अगस्त 1947 में भारत को गुलामी आजादी मिली थी उसके पश्चात देश के सही संचालन हेतु बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के नेतृत्व में संविधान रचना हेतु समिति का गठन किया गया। 26 जनवरी 1950 में यह संविधान पूरे देश में लागू किया गया। हम सब को मिलकर राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा। भिलाई इस्पात संयंत्र ने आरंभ से ही इस्पात के उत्पादन, उत्पादकता के अलावा भिलाई में शिक्षा, खेल, संस्कृति, कला आदि क्षेत्रों में भी प्रदेश व देश में अपना परचम लहराया है। सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष ने बी.एस.पी. के चहुमंखी विकास हेतु सभी सदस्यों से आव्हान किया तथा पर्यावरण एवं सुरक्षा पर ध्यान केन्द्रित कर उत्पादन को अधिक से अधिक बढ़ाकर लाभार्जन अधिक अर्जित करने पर जोर दिया। इस्पात क्षेत्र की सार्वजनिक उपक्रमों में पिछले 06 दशकों में देश के भिन्न स्थानों में इस्पात संयंत्रों के माध्यम से न सिर्फ रोजगार का सृजन किया है बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा, आधारभूत इंफ्रास्ट्रक्चर तथा सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से अपने आसपास के क्षेत्र तथा पिछड़े, आदिवासी एवं वंचित वर्गों का समग्र विकास किया है। आज देश में “मध्यम वर्ग“ के नाम से प्रसिद्ध, सुशिक्षित व सक्षम वर्ग मूलतः इसी प्रकार के सार्वजनिक उपक्रमों के कारण ही फलफूल पाया है और देश की आर्थिक प्रगति, आधारभूत संरचना विकास तथा शैक्षणिक उन्नति का कारण भी बनी है। विकास के इस समावेशी मॉडल को बचाने की सख्त जरूरत है जिससे कि एक मजबूत नागरिक एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सके। इस्पात क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों ने पिछले 60 वर्षों में राष्ट्र निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
ओए-बीएसपी महासचिव श्री परविन्दर सिंह ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी एवं कहा कि केवल तिरंगा फहराने मात्र से हम लोगों में देश भावना जागृत नहीं कर सकते अपितु वर्तमान पीढ़ी को अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए युवा वर्ग को आजादी के दौरान लोगों के संघर्ष, बलिदान से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करने का प्रयास निरंतर करते रहना है। जिससे भारत एक मजबूत राष्ट्र की रूप में स्थापित हो सके।
कार्यक्रम का संचालन ओए महासचिव परविन्दर सिंह ने किया।
इस समारोह में ओए के सभी पदाधिकारी कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, सेफी नामिनी अजय कुमार, उपाध्यक्ष द्वय तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा, सचिव द्वय संजय तिवारी, जे पी शर्मा एवं जोनल प्रतिनिधि रेमी थामस, संतोष सिंह डी.पी.एस. बरार, एम.ए.आर. शरीफ, आर एस ठाकुर, राधाकिशुन, एस सी साहू, विवेक गुप्ता, राजेन्द्र मंत्री, पी सी राउल, अजय कुमार चौरसिया, एस के मालवीय, तथा एक्स ओए महासचिव जे.बी पाटिल, पूर्व महासचिव ओए के के यादव एवं ओए के सदस्यगण उपस्थित थे।

You may have missed