कार से महिला को कुचलने से हुई मौत

परनेम: उत्तरी गोवा के परनेम में शुक्रवार रात को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां दिल्ली के एक पर्यटक ने अपनी कार से एक स्थानीय महिला को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना कुत्तों को लेकर हुए विवाद के बाद हुई. पुलिस ने इस मामले में आरोपी दीपक बत्रा को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है. जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान 67 वर्षीय मारियाफेलिज फर्नांडिस के रूप में हुई है. वह अपने बेटे जोसेफ फर्नांडिस के साथ परनेम में रहती थीं. कुछ दिन पहले दिल्ली के रहने वाले दीपक बत्रा अपने परिवार के साथ गोवा घूमने आए थे. उनके साथ उनका पालतू कुत्ता भी था. स्थानीय लोगों के अनुसार, पर्यटक के कुत्ते और मारियाफेलिज के कुत्तों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे.