February 24, 2025

डाही में सुमन बनी सरपंच विजय रैली निकाली गई

 

डाही / त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत डाही में 8 प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर में सभी प्रत्याशियों का मात देती हुई । सुमन ढालेश देवांगन ने 300 मतों से एकतरफा जीत हासिल की। देवांगन ने अपनी जीत का श्रेय ग्रामीणों को देती हुई कही कि उनकी पहली प्राथमिकता गांव का समग्र विकास करना एवं गरीब दीन दुखियों की सेवा करनी है। उन्होंने आगे कहा कि विकास कार्यों में कोई भेदभाव नहीं बरती जायेगी। उन्होंने सभी मतदाताओं का प्रत्यक्ष और परोक्ष सहयोग के लिए हृदय से आभार मानी है। रैली में त्रिभुवन , नंदु , सत्रोहन , रमन , पिंटू , पिंकू , बिसाखा , दूर्गा , पूर्णिमा , रितु , सोनम , खिलेद्र , महेंद्र , दीलीप , देवेंद्र , भोज , समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

You may have missed