March 10, 2025

बोड़रा (पुरी) में रामसिंह साहू निर्विरोध उपसरपंच निर्वाचित, मिला प्रमाण पत्र

डाही / आदर्श ग्राम पंचायत बोड़रा (पुरी) में सभी पंच एवं सरपंच की सहमति से रामसिंह साहू को निर्विरोध उपसरपंच चुना गया। इस अवसर पर पीठासीन अधिकारी प्रभा शर्मा, भगत यादव पूर्व जनपद सदस्य, हरेंद्र साहू, संतोष सेन, रतिराम यादव, हिम्मत साहू, मोती लाल साहू, डोमन चंद्राकर, मेवाराम साहू, जीवन लाल देवांगन सरपंच, देवलाल ध्रुव, छबिलाल ध्रुव, रामकृष्ण निषाद पंच, मालती ध्रुव पंच, चुनेशवरी ध्रुव पंच, अंगेश्वरी साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ‌

You may have missed