अन्तर्क्षेत्रीय पॉवर कंपनीज कैरम एवं शतरंज प्रतियोगिता में दुर्ग रीजन के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

मुख्य अभियंता एवं दुर्ग रीजन के अधिकारियों ने दी टीम को बधाई
दुर्ग, छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह, मड़वा में दिनांक 05 से 07 मार्च 2025 तक आयोजित अन्तरक्षेत्रीय कैरम एवं शतरंज प्रतियोगिता में दुर्ग रीजन के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की। मड़वा में आयोजित कैरम प्रतियोगिता में श्रीमती शकुंतला कारक ने महिला एकल श्रेणी में शानदार प्रदर्षन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं महिला युगल श्रेणी में श्रीमती शकुंतला कारक एवं श्रीमती अनिता रोही की जोड़ी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कैरम पुरुष वर्ग के एकल श्रेणी में श्री पी.नागेश्वर राव ने पॉचवां एवं श्री अजित देवांगन ने आठवां स्थान प्राप्त किया। कैरम टीम में श्री बी.एस.राजपूत, श्री एन.ए.कुरैशी, श्री अमित शर्मा एवं श्री प्रेमचंद मण्डले शामिल रहे।
शतरंज प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में श्री सुरेश वर्मा 4.5 अंकों के साथ प्रथम एवं श्री राजेश गोपाल गुप्ता ने 4.5 अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त कर रीजन को गौरान्वित किया। शतरंज प्रतियोगिता में दुर्ग रीजन के खिलाड़ी श्री मनीष ठाकुर एवं श्री यशवंत कुमार चन्द्राकर ने भी बेहतर प्रदर्शन किया।
उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैरम खिलाड़ी श्रीमती शकुंतला कारक, श्रीमती अनिता रोही, श्री पी.नागेश्वर राव एवं श्री अजित देवांगन तथा शतरंज खिलाड़ी श्री सुरेश वर्मा एवं श्री राजेश गोपाल गुप्ता को नेशनल लेवल पर होने वाले अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए प्रदेश की टीम में जगह मिली है।
दुर्ग क्षेत्र के कैरम एवं शतरंज टीम के सभी खिलाड़ियों ने आज मुख्य अभियंता श्री संजय खंडेलवाल एवं क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के पदाधिकारियों से सौजन्य मुलाकात की। श्री खंडेलवाल ने खिलाड़ियों को शाबासी देते हुए उनकी कड़ी मेहनत और लगन की प्रशंसा की। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री एच.के.मेश्राम, अधीक्षण अभियंता श्री एस.मनोज, वरिष्ठ कल्याण अधिकारी श्री डी.के.डुम्भरे एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री संतोष साहू सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुुभकामनाएं प्रेषित की है।