March 12, 2025

राजाविर विक्रमादित्य मेले में पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला एवं वार्ड पार्षद सूरज यादव को सिंधी समाज ने किया सम्मान

 

मुंगेली 11 मार्च 2025// नगर में आयोजित राजाविर विक्रमादित्य जी के मेले में नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला जी सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए। इस मौके पर पार्षद सूरज, संजय यादव सहित अन्य अतिथियों ने मेले में पहुंचकर साई झूलेलाल जी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान झूलेलाल जी की महिमा का गुणगान किया गया और समाज के उत्थान व एकता पर जोर दिया गया। नगर में आयोजित यह मेला धार्मिक आस्था और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बना, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इसके पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला सहित अतिथि संजय सूरज यादव पार्षद का शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सिंधी समाज के प्रमुख सदस्य चन्द्रकुमार शिवनाड़ी, नन्दकुमार राजेश, जीवन मंगलानी, जैकी राजेश, सूरज मंगलानी, राम तरलेजा, राहुल रूपवानी, अशोक रूपवानी, अनिल रूपवानी, डब्बू राजेश, बंशी भटवानी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।