March 19, 2025

चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 संविदा पदों की पात्र, अपात्र सूची जारी

महासमुंद। महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 महासमुन्द में विभिन्न रिक्त संविदा पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इन पदों में परियोजना समन्वयक, काउंसलर, चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाईजर एवं केश वर्कर शामिल थे। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि प्राप्त आवेदनों की जांच के उपरांत चयन समिति द्वारा पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची तैयार की गई है। यह सूची महिला एवं बाल विकास विभाग महासमुन्द के सूचना पटल पर तथा महासमुन्द जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.mahasamund.gov.in पर उपलब्ध कराई गई है।