March 19, 2025

नागपुर हिंसा: अफवाहों पर सीएम फडणवीस का बड़ा बयान

महाराष्ट्र। नागपुर हिंसा पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में कहा कि आयत वाली कोई चादर नहीं जलाई गई. आयत को लेकर अफवाह फैलाई गई. यह संदेश जानबूझकर वायरल किया गया कि आयत को जलाया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस और मेरे बयान में कोई फ़र्क़ नहीं है. पुलिस पर हमला करने वाले बचेंगे नहीं. किसी भी दोषी को नहीं छोड़ेंगे. कब्र में छुपे हैं तो कब्र से निकालेंगे. सीएम फडणवीस ने कहा, “नागपुर मामले में पुलिस पर हमला करने वालों को उनकी कब्रों से खोदकर निकाला जाएगा. नागपुर शांत है. यह हमेशा शांत रहता है. अन्य मामलों में तो माफी मिल जाएगी, लेकिन पुलिस पर हमले के लिए कोई माफी नहीं होगी.”