सड़क के बजाय गूगल मैप ले गया रेलवे ट्रैक में, लोको पायलट ने समय रहते बचा ली कार चालक की जान

मोबाइल पर रूट सर्च कर कार सवार घर की बजाय डोमिनगढ़ के पास रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। इस दौरान सामने से आई मालगाड़ी की चपेट में आने से वह बाल-बाल बचा। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोक लिया। आरपीएफ ने चालक का रेल एक्ट में चालान कर मंगलवार को कोर्ट के सामने पेश किया, जहां से उसे जमानत मिल गई। हालांकि कार को आरपीएफ ने जब्त कर लिया है। घटना देर रात की है। बिहार प्रांत के गोपालगंज जिले के गोपालपुर का रहने वाला युवक देर रात पार्टी कर करीब एक बजे अपने घर वापस लौट रहा था। उसका कहना है कि उसने मोबाइल पर गूगल मैप में एड्रेस फीड किया। लेकिन मैप ने गोपालगंज का गोपालपुर लेने की बजाय गोरखपुर में डोमिनगढ़ क्षेत्र का गोपालपुर ले लिया। युवक के मुताबिक मैप द्वारा बताए गए रास्ते पर वह कार लेकर चल पड़ा। मैप ने रास्ता बताते हुए कार को डोमिनगढ़ बंधे के पास पहुंचा दिया। यहां रेल ट्रैक होने के बाद भी चालक ने कार नहीं रोकी और ट्रैक को पार करने की कोशिश करने लगा। अभी वह कुछ और कर पाता कि कार का अगला पहिया ट्रैक के बेलास्ट में फंस गया।
#