नाइट क्लब में 67 लोगों की मौत, लाइव कॉन्सर्ट के दौरान गिरी छत

बड़ी खबर। नाइटक्लब में लाइव कॉन्सर्ट चल रहा था। इसी दौरान अचानक छत के गिरने से 66 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में कम से कम 160 लोग घायल भी हुआ है। यह घटना डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी सैंटो डोमिंगो के प्रसिद्ध नाइटक्लब ‘जेट सेट’में घटी है। आपको बता दें कि’जेट सेट’ नाइटक्लब को सैंट डोमिंगो का का एक प्रमुख सांस्कृतिक स्थल माना जाता है। इस दौरान कई हाई-प्रोफाइल गेस्ट्स भी मौजूद थे। उनमें राजनेता, खिलाड़ी और संगीत प्रेमी शामिल थे। नाइटक्लब की छत गिरने से कई लोग मलबे के नीचे दब गए।