November 16, 2024

ब्लास्ट फर्नेस में एक कॉफी हाउस एवं सुलभ कंपलेक्स की मांग:-

ब्लास्ट फर्नेस में एक कॉफी हाउस एवं सुलभ कंपलेक्स की मांग नव वर्ष के अवसर पर भिलाई इस्पात मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने आयरन जोन के सीजीएम इंचार्ज तापस दास गुप्ता तथा ब्लास्ट फर्नेस सीजीएम सौम्या तोकदार से सौजन्य मुलाकात कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों ने ब्लास्ट फर्नेस की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करवाते हुए बताया कि स्टाक हाउस 4,5,6 एवं हाई लाइन में डीडस्टिगं सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा इस कारण वहां धूल की समस्या बनी हुई है और इससे कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर हो रहा है इस ओर ध्यान देते हुए इस समस्या का निराकरण शीघ्र होना चाहिए सभी रेस्ट रूम को रिनोवेशन करके उसमें नये फर्नीचर लगाते जाए सभी टायलेट को स्मार्ट टायलेट और एक शुलभ काम्प्लेक्स की तरह बनाया जाए।एक काफी हाउस की मांग को प्रमुखता से उठाया गया जिससे ब्लास्ट फर्नेस सहित आसपास के कर्मचारियों को उसका लाभ मिल सके।इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू महामंत्री रवि शंकर सिंह संयुक्त महामंत्री जोन प्रभारी प्रदीप पाल, उपाध्यक्ष उमेश मिश्रा, संयुक्त सचिव पूरन साहू, रजनीश सिंह,विभाष सिन्हा, प्रमोद राय अरूप रॉय,जनक धुर्वे, मोहन दास,एन के बाजपेई थे।