April 28, 2025

टाइगर कंजर्वेशन प्लान के तहत वन्य प्राणी प्रबंधन के कार्यों को प्राथमिकता दें-सुधीर अग्रवाल

IMG-20230113-WA0109.jpg

वन परीक्षेत्र कुटरु के सकनापल्ली में निर्मित अर्दन चेक डैम निर्माण का किया निरीक्षण।

नरवा विकास योजना के तहत कराए गए कार्यों का किया अवलोकन।

बीजापुर टाइगर कंजर्वेशन प्लान के अंतर्गत वन्य प्रबंधन के कार्यों को प्राथमिकता प्राथमिकता दें और योजनाबद्ध तरीके से कार्यों का निष्पादन करें उक्त बातें सुधीर अग्रवाल प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी व मुख्य वन प्राणी अभीरक्षक छत्तीसगढ़ अरण्य भवन रायपुर इंद्रावती टाइगर रिजर्व क्षेत्र बीजापुर में निरीक्षण के दौरान टाइगर रिजर्व अधिकारियों परिक्षेत्र अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहीं।इंद्रावती टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक धम्मशील गणवीर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधान मुख्य वन संरक्षक सह मुख्य वन्य प्राणी अभी रक्षक सुधीर अग्रवाल ने इंद्रावती टाइगर रिजर्व बीजापुर में नरवा विकास योजना के अंतर्गत कराए गए कार्यों का अवलोकन किया।साथी वन्यजीव प्रबंधन  एवं वन्य जीव सुरक्षा में किए जा रहे कार्य कार्यों की भी जांच की। इसके साथ ही वन परीक्षेत्र कुटरु बफर के अंतर्गत एरामंगी एवं  सकनापल्ली में निर्मित  अर्दन चेक डैम निर्माण का निरीक्षण किया।इसके साथ ही वन क्षेत्र के अंतर्गत बेदेरे बिट् में छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र के मध्य इंद्रावती नदी बॉर्डर का भ्रमण एवं वन क्षेत्र का भी अवलोकन किया।

इस दौरान अभय श्रीवास्तव मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी जगदलपुर ,धम्मशील गणवीर उपनिदेशक इंद्रावती टाइगर रिजर्व बीजापुर, संजय रोतिया सहायक संचालक इंद्रावती टाइगर रिजर्व बीजापुर, मनोज बघेल अधीक्षक इंद्रावती टाइगर रिजर्व बीजापुर, अजय कुमार कावरे वन परीक्षेत्र अधिकारी कुटरु बफर, शंकर राम सिन्हा प्रभारी वन परीक्षेत्र अधिकारी कुटरु कोर, हितेश ठाकुर वन परिक्षेत्र अधिकारी फरसेगढ़ एवं वन परीक्षेत्र कुटरु बफर एवं कुटरु कोर के समस्त कर्मचारी मौजूद थे।