33वाँ सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत् जिला मुख्यालय,कॉलेज एवं भैरमगढ़ में जागरूकता एवं क्वीज कार्यक्रम का आयोजन।
33वाँ सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आज यातायात शाखा में लर्निंग लायसेंस बनाने की कार्यवाही।
बीजापुर-33वाँ सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान दिनांक 12-01-2023 को जिला मुख्यालय में जागरूकता कायक्रम के तहत् यमराज एवं चित्रगुप्त की वेशभुषा में वाहन चालकों पर सड़क पर “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” का संदेश दिया गया।यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को गुलदस्ता भेंठ कर सम्मानित किया गया एवं लापरवाही बरतने वाले वाहन चालकों को समझाईश दी गई।
दिनांक 13-01-2023 को 33वाँ सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा जिला बीजापुर निवासियों के लिये लर्निंग लायसेंस बनाये जाने हेतु कैम्प लगाया गया।कैम्प में कुल 33 वाहन चालकों के लर्निंग लायसेंस बनाये जाने की प्रक्रिया पूर्ण की गई।शासकीय शहीद वेंकेटराव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीजापुर में छात्र-छात्राओं के लिये सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को समापन दिवस को प्रशस्ति पत्र एवं पुरूस्कार वितरण किया जायेगा।NCC कैडेट द्वारा जिला मुख्यालय के चौक-चौराहों पर सुरक्षा डयूटी सम्पादित करते हुए वाहन चालकों को यातायात नियमों के लिय जागरूक किये।
भैरमगढ़ में “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” का संदेश देता हुआ जागरूकता रथ पहुचाजन सामान्य में यातायात नियमों का पालन करने जीवन की रक्षा करने का संदेश दिया गया।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनता के बीच यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया।