May 17, 2025

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने PM मोदी से की मुलाकात,

IMG-20250421-WA0046

 

 

नई दिल्ली। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार समेत भारत की यात्रा पर आए हुए हैं। सोमवार की शाम को जेडी वेंस ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। पीएम मोदी ने जेडी वेंस और उनके परिवार का लोक कल्याण मार्ग पर स्वागत किया है। बता दें कि इससे पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस और उनकी पत्नी उषा सोमवार को सुबह 9.30 बजे के करीब नई दिल्ली के पालम एयरबेस पर उतरे। वह 4 दिनों के भारत दौरे पर पहुंचे हैं। दिल्ली पहुंचने के बाद अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, उनकी पत्नी उषा वेंस और उनके बच्चों ने दिल्ली में स्थित प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर के दर्शन किए। अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों ने अनारकली सूट, कुर्ता और पायजामा सहित पारंपरिक भारतीय परिधान पहने हुए देखे गए। जेडी वेंस ने पत्नी उषा के साथ मंदिर में प्रार्थना की।

#