बीजापुर। करेगुट्टा आपरेशन के बीच नक्सलियों की ओर से एक बार फिर शांति वार्ता का प्रस्ताव सामने आया है।

नक्सल संगठन की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय के हवाले से सात दिनों के भीतर दूसरा पत्र जारी किया गया है। इस पत्र में संगठन ने सरकारों से बार-बार शांति वार्ता के लिए पहल करने और इसके लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने की अपील की है। करेगुट्टा क्षेत्र में हाल ही में हुई मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि भी पत्र में की गई है। इसके साथ ही नक्सल संगठन ने बिना शर्त छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र सहित अन्य प्रभावित राज्यों में एक तय समयसीमा के भीतर युद्धविराम कर शांति वार्ता शुरू करने की मांग रखी है।
जम्मू और कश्मीर के पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान ने सीमा पर गतिविधियां तेज कर दी हैं। लगातार पांचवें दिन LoC यानी नियंत्रण रेखा के पास गोलीबारी की। हालांकि, भारतीय सेना ने हर बार पाकिस्तान की तरफ से की जा रही उकसावे की कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया है। साल 2019 में हुए पुलवामा अटैक के बाद पहलगाम में सबसे बड़ा आतंकवादी हमला हुआ था। खबर है कि 28 और 29 अप्रैल की रात में पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा और बारामूला जिले के साथ अखनूर सेक्टर में भी गोलीबारी की है। चौथे दिन यानी रविवार रात में भी जम्मू-कश्मीर के पुंछ और कुपवाड़ा जिलों में नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की।