शिकायतों के निराकरण में पारदर्शिता हो इसलिए शिविर – विधायक ललित

– विधायक, महापौर ने बांटे लर्निंग लाइसेंस
रिसाली
प्रदेश की विष्णू सरकार जनता के लिए समर्पित है। सरकार की मंशा है कि हर कार्य पारदर्शिता से हो। जनता की मांग और शिकायत का निराकरण सही समय पर हो इसलिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। नगर पालिक निगम रिसाली द्वारा आयोजित सुशासन शिविर में उक्त बाते दुर्ग ग्रामीण विधायक व केन्द्रीय मंत्री दर्जा प्राप्त ललित चंद्राकर ने कही।
दुर्ग विधायक ललित चंद्राकर ने शिविर में कहा कि वे जनता के सेवक है। उन्हे आम नागरिकों ने चुनकर भेजा है। ऐसे में उनका दायित्व है कि वे जनता के लिए समर्पित रहे। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों से भी कहा कि वे जनता के लिए अपना व्यवहार नरम रखे। किसी भी तरह की समस्या होने पर वे कार्यालय पहुंचते है। ऐसे में अधिकारी-कर्मचारी का व्यवहार अच्छा होना चाहिए। शिकायतकर्ता को मार्गदर्शन सही मिलना चाहिए। इस अवसर पर रिसाली महापौर शशि सिन्हा ने भी शिविर में आए नागरिकों को संबोधित किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू, एमआईसी जहीर अब्बास, अनिल देशमुख, पार्षद विधि यादव, सरिता देवांगन, ईश्वरी साहू, सोनिया देवांगन, चन्द्रभान ठाकुर, धर्मेन्द्र भगत, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के आरंभ में आयुक्त मोनिका वर्मा ने शिविर के उद्देश्यों और नागरिकों की समस्याओं व मांगों पर प्रकाश डाला।
कार्यवाही तय समझे
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने शिविर में कहा कि प्राप्त शिकायतों का निराकरण अधिकारी ईमानदारी पूर्वक करे। उनकी सरकार चुनाव पूर्व घोषणा की है कि वे जनता की समस्याओं को सुनने और निराकरण करने घर तक आऐंगे। यह शिविर हम नागरिकों की समस्याओं को दूर करने के लिए लगा रहे है। इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाह कर्मचारी-अधिकारी कार्यवाही तय समझे।
हितग्राहियों से मिले जनप्रतिनिधि
दुर्ग ग्रामीण विधायक व महापौर ने शिविर में लाभान्वित हितग्राही से मुलाकात की। गोदभराई रस्म में शामिल हुए। हितग्राही गंगा शर्मा, सोहद्रा यादव, यशोदा पटेल व सुपोषित किट के हितग्राही ज्योति यादव, विनय साहू, उमेश्वरी के परिजनों से मुलाकात की। विधायक ने शिविर स्थल में नंदेश्वर को लर्निंग लाईसेंस प्रदान किया।
शिकायत का त्वरित निराकरण
वार्ड पार्षद विधि यादव ने शिविर में वार्ड 13 में बेतरतीब तरीके से लगे प्राइवेट गुमटी को हटाने की मांग की थी। आयुक्त मोनिका वर्मा के निर्देश पर तोड़ फोड़ प्रभारी दुर्गेश गुप्ता ने तत्काल गुमटी को हटवाया। इसी तरह मौके पर 43 शिकायतों का निराकरण भी किया गया।
————————————————————