November 17, 2024

आरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों में लीडरशिप डेंवलपमेंट मिशन के लिए हुई कांग्रेस की बैठक

आम आदमी पार्टी के प्रमुख कार्यकताओं ने मंत्री डॉ. डहरिया के समक्ष लिया कांग्रेस प्रवेश

आरंग/ 1मई 2023/ उदयपुर के नव संकल्प घोषणा 2022 में कहा गया है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अनुसूचित जाति जनजाति आरक्षित संसद और विधानसभा क्षेत्रों में वंचित वर्गो के बीच नए नेतृत्व के निर्माण के लिए लीडरशिप मिशन चलाने का संकल्प लिया है। इसी परीपेक्ष्य में छ.ग. में भी आरक्षित विधानसभा एवं संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में इसे लागू करने के लिये आवश्यक बैठकें की जा रही है। ज्ञात हो कि आरंग विधानसभा क्षेत्र भी अनुसूचित जाति वर्ग के लिये आरक्षित विधानसभा सीट है। इसी कड़ी में 26 अप्रैल को क्षेत्रीय विधायक व केबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया जी के नेताजी चौक स्थित स्थानीय कार्यालय आरंग में लीडरशिप डेवलपमेंट मीशन को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी आरंग, चंदखुरी एवं शहर कांग्रेस कमेटी आरंग के सयुक्त तत्वाधान में केबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, पवन रात्रे राष्ट्रीय समन्वयक एल.डी.एम., प्रकाश शर्मा विधानसभा समन्वयक एल.डी.एम., चौलेश्वर चन्द्राकर टीम लीडर एल.डी.एम., उधोराम वर्मा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण एवं जगदीश वर्मा के सानिध्य में आवश्यक बैठक रखी गई थी। उक्त बैठक को प्रदेश से आये हुवे नेताओं ने लीडरशिप डेवलपमेंट के लिये अपने अपने विचार रख कर कांग्रेस कार्यकताओं को मिशन को सफल बनाने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने भी कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी 130 साल पुरानी पार्टी है। जिसके पुरे देश भर में करोड़ों कर्याकर्ता फैलें हुवे हैं। कांग्रेस पार्टी आजादी की लड़ाई लड़ने वाली एक मात्र पार्टी है,जिसके हजारों, लाखों कार्यकर्ता देश को आजादी दिलाने के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर गए और देश की आजादी के लिए शहीद हो गयें। उन्हें शहीदों के बदौलत हम सब आज में खुल हवा सांस ले पा रहें है। तथा स्वतंत्र भारत में स्वतंत्रता के साथ जीवन व्यतीत कर रहें हैं। कांग्रेस का इतिहास देश को गौरवान्वित करने वाली रही है साथ ही वर्तमान युवा पीढ़ी को प्रेरणा देने वाली पार्टी रही है। आगे उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आरक्षित विधानसभा एवं संसदीय क्षेत्रों में लीडरशिप डेवलपमेंट के लिए कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को सामूहिक समन्वय बनाकर काम करना है। तथा प्रतिभावान कार्यकर्ताओं को अवसर प्रदान कर पार्टी एवं देश हित में कार्य करने के लिये प्रोत्साहित करने का काम पार्टी करेगी। प्रदेश ही नही पुरे देश भर के आरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी को मजबुती दिलाने के लिये नई पीढ़ी के बुथ स्तर के अनुसूचित जाति, अनुसूिचत जनजाति , अन्य पिछड़ वर्ग और अल्पसंख्यक समाज के ऐसे नेताओं व कार्यकताओं की पहचान कर उन्हें पार्टी में कार्य करने का अवसर उपलब्ध कराना है जिससे आने वाले समय में पार्टी को मजबुती मिल सके।
इस अवसर पर प्रदेश में तेजी से हो रहे विकास कार्यों एवं सुशासन तथा कांग्रेस पार्टी के रीति नीति से प्रभावित होकर आरंग विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के तीन प्रमुख कार्यकर्ता संजय टंडन दरबा, गन्नू टंडन दरबा, देवेन्द्र लहरी दरबा ने मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के समक्ष तथा जिला एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किए हैं। जिन्हें पार्टी का गमछा पहनाकर प्रवेश दियाला गया है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से कोमल सिंह साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी आरंग, भारती देवांगन अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी आरंग, दिनेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस चंदखुरी, चन्द्रशेखर चन्द्राकर अध्यक्ष नपा. आरंग, खिलेश्वर देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, देवनाथ साहू अध्यक्ष कृषि उपज मंडी आरंग, केशरी मोहन साहू जिला पंचायत सदस्य एवं जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस रायपुर ग्रामीण, दुर्गा राय जिला पंचायत सदस्य, माखन कुर्रे जिला पंचायत सदस्य, थानसिंग साहू जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, आजू राम वंशे, ओमप्रकाश यादव, प्रकाश मार्कण्डेय, लोकेश साहू, के.के. चन्द्राकर, भगवती धुरंधर, जोईधाराम साहू, ईश्वर जोगलेकर, शिव साहू, गौरव चन्द्राकर, चन्द्रप्रकाश साहू, लक्ष्मीनारायण लोधी, मोहन साहू, डुमेन्द्र साहू, सजल चन्द्रकार, शुभांशु साहू, अब्दुल कादिर गोरी, नरसिंग साहू उपाध्यक्ष नपा. आरंग, खिलावन निषाद, दीपक चन्द्राकर, समीर गोरी, सुरज सोनकर, गौरी बाई देवांगन, जितेन्द्र शर्मा, राममोहन लोधी, मंलगमूर्ति अग्रवाल, गणेश बांधे, उपेन्द्र साहू, राजेश्वरी साहू, सुनील बांदे, सनील बांदे, मनीष चन्द्राकर, रेखराम पात्रे, डॉ. विष्णु भारद्वाज, डॉ. नंदकुमार कोशले, डम्बेश्वरी कोशले, विभा बंजारे, गोमती राजेत्री, सुनीता सुरतांगे, मीना कोशले, हिरेश चन्द्रकार, दिनेश्वर तम्बोली, चन्द्रिका भारती, सुनील डहरिया, टिकेश्वर गिलहरे, चम्मन कोशले, महेश साहू, ऋषि बारले, अवधेश मिश्रा,बंटी मिश्रा, सत्तू शर्मा, विक्की साहू, अंकित साहू, राहूल महेश्वरी, नरसिंग भारती, विरेन्द्र हिरवानी, तारू शिवा गिघौड़े, हेमंत कुर्रे, प्रकाश बघेल, महेन्द्र वर्मा, पंकज चन्द्राकर, महेन्द्र चन्द्राकर, विकास टंडन, राहुल कुर्रे, राजा बंजारे, तुलसी भाई पटेल, मंजू चन्द्राकर, निर्मला साहू, सागर जोशी, प्रदुम्न शर्मा, किशन डहरिया, अवधराम साहू, मनमोहन गुप्ता, नारायण कुर्रे, पुनमचंद साहू, सुजित घिदौड़े, विजय मार्कण्डेय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।