November 17, 2024

जिला साहू संघ बलौदा बाजार ने ग्राम लाहोद (लवन) में साहू समाज की कार्यशाला का आयोजन

विधवा माताओं को अपने पुत्र को मौर सौंपने मातृशक्ति को सम्मान दिया जाए

( राकी साहू लवन ).बलौदा बाज़ार जिला साहू संघ द्वारा लवन तहसील अंतर्गत परिक्षेत्र लाहोद के ग्राम लाहोद में समाजिक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे समाज के व्यक्तियों का सुझाव लिया कार्यशाला को संबोधित कर जिला अध्यक्ष सुनिल साहू ने कहा समाज का संगठन ही हमारी पूंजी है और समाज के लोगो का विश्वास को कायम रखना हमारी प्राथमिकता है साथ ही उन्होंने आगे कहा की सामाजिक गतिविधियों में जो अच्छे हो उनकी चर्चा बाहर जरूर हो मगर कोई कमजोरी हो उन बातो को सिर्फ समाज के अंदर ही रखाना चाहिए , क्योंकि समाज हम सबका है और इनका सम्मान और प्रतिष्ठा का ख्याल रखना भी हम सबकी जिम्मेदारी है और दायित्व है ।इसके लिए हम सब को मिलकर एक दूसरे का सहयोग करने की जरूरत है तभी हम अपने समाज को और अधिक मजबूती प्रदान कर सकते है समाज में बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर भी जोर देना चाहिए आपसी सहयोग से ही बड़े बड़े जनहित कार्य सम्भव है ,पुरानी प्रथा को बंद कर विधवा माताओं को अपने पुत्र को मौर सौपने का अधिकार देने एवं साहू समाज में किसी भी घर मे मृत्युभोज पर पूर्णतः प्रतिबंध पर निर्णय लिया गया शिक्षा के क्षेत्र में होनहार छात्र छात्राओं को सम्मान देने एवं गरीब परिवार के होनहार बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिए जो भी जरूरत पड़े वह बलोदा बाजार जिला साहू संघ द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा,कफन कपड़ा के जगह श्रीफल या सहयोग राशि प्रदान किया जाए इसके साथ ही प्रदेश साहू संघ के निर्देशानुसार समाज में संशोधित नियमावली का पालन करने आदि विभिन्न विषयों पर चर्चाए की गया कार्यक्रम को जिला साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष जीतराम साहू बलौदा बाजार क्षेत्र अध्यक्ष जीवन साहू, तहसील साहू संघ अध्यक्ष सुशील साहू , परी क्षेत्र अध्यक्ष डी आर साहू ने भी संबोधित किया इस अवसर पर प्रदेश साहू संघ प्रदेश प्रचार सचिव युवा प्रकोष्ठ राकी साहू,सचिव दिनेश साहू ,संयुक्त सचिव बीरबल साहू , सह सचिव महेश साहू,उपकोषाध्याक्ष विमल साहू ,बलौदा बाज़ार परिक्षेत्र अध्यक्ष बलदाऊ साहू ,साहू , तहसील उपाध्यक्ष श्रीमती जवा बाई साहू , संभाग युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश साहू, लवन तहसील महामंत्री रमेश साहू, संरक्षक लाहौद परिक्षेत्र खिलावन साहू, दामाखेडा परिक्षेत्र उपाध्यक्ष हेमलाल साहू,महेश साहू,सुरेश साहू, लोकनाथ ,धुनिराम ,जीतराम, शिवकुमार ,गणेश ,जेठुराम, धनेश, मानसिंह ,रमेश ,रवि कुमार ,राज कुमार, नरेंद्र कुमार, जीवन ,पवन कुमार, मेहत्तर लाल, केजु राम, सतीश ,नोहर, छन्नू,राकेश,रामचरण,अवधरामचंद्रकिरण,भुवन,नारायण,सियाराम,शंकर,भूणन ,साहू सहित बड़ी संख्या में उपस्थित थे।