6 जजों को मिली जान से मारने की धमकी, कॉल कर मांगी इतने लाख की फिरौती, मचा हड़कंप
बेंगलुरु।कर्नाटक हाईकोर्ट के 6 जजों और एक पीआरओं को जान से मारने की धमकी मिली है। अनजान शख्स ने PRO को कॉल और व्हाट्सएप में मैसेज भेजकर धमकी दी है और 50 लाख की फिरौती भी मांगी है। इस संबंध में पीआरओ ने केंद्रीय सीईएन अपराध पुलिस स्टेशन में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, 12 जुलाई की शाम करीब 7 बजे पीआरओ के. मुरलीधर को इंटरनेशनल नंबर से एक धमकी भरा कॉल आया। साथ ही एक मैसेज भी मिला, जो हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी में था। मुरलीधर की तहरीर पर सेंट्रल क्राइम पुलिस ने 14 जुलाई को एफआईआर दर्ज की थी।
आपको बता दें कि 23 जुलाई को भी मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में धमकी भरा एक कॉल आया था। RDX से भरा एक टैंकर और दो पाकिस्तानी नागरिक गोवा के लिए रवाना की बात कही थी। पुलिस ने उसी दिन कॉल की लोकेशन ट्रेस कर ली थी और कॉलर को ट्रेस करने में जुट गई थी। फिलहाल पुलिस को इस मामले में कोई सुराग नहीं मिली है।