फूलो देवी नेताम के छत्तीसगढ़ मे बेटियों पर हो रही बर्बरता को देख नही आ रहे आंसु , लता उसेंडी
फूलो देवी नेताम के छत्तीसगढ़ मे बेटियों पर हो रही बर्बरता को देख नही आ रहे आंसु , लता उसेंडी
काश बड़गई की घटना में निर्वस्त्र किये पीड़ित महिला से भी आकर मिलते
घड़ियाली आंसु बहाने से पहले सांसद फूलो देवी कराएं छतीसगढ में हो रहे बेटियों पर अत्याचार के लिए विपक्षी दलों का दौरा
मंत्री के ग्रह ग्राम सुकमा के 6साल कि बच्ची के साथ हुईं बर्बरता के लिए 21विपक्षी दल को फूलोदेवी लायेगी छत्तीसगढ़
भारतीय जनता पार्टी कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेंडी ने कहा कि छत्तीसगढ़ कि राज्यसभा सांसद फुलोदेवी नेताम ने मणिपुर में विपक्षी दलों के सांसदों के साथ राहत कैंपों में महिलाएं और बच्चे से मिल रहें हैं और कह रही है कि हालात बहुत खराब हैं तो ये बताएं छत्तीसगढ़ में जबसे कांग्रेस कि सरकार बनी हैं तब से आज तक प्रदेश में महिलाएं बच्चे पुरुष सभी सुरक्षित नहीं है आए दिन महिलाएं बच्चे पर अत्याचार हो रहा है आज छत्तीसगढ़ में 60, हजार के करीब महिलाएं बच्चे लापता हैं क्या कारण है लापता होने का बताएं आज छत्तीसगढ़ में लोग पलायन कर रहे हैं l
हम भी मणिपुर में जो घटना हुईं उससे आहत हैं लेकिन ।आज छत्तीसगढ़ में लगातर हत्या और बलात्कार का मामला बड़ रहा है।जबकि फूलो देवी के विधानसभा क्षेत्र और गृहग्राम फरसगांव ब्लॉक के बड़ेडोंगर के बढ़गई में एक महिला को निर्वस्त कर पुरे गांव में घुमाया गया था और जिसका विडियो भी वायरल हुवा था काश बड़गई की घटना में निर्वस्त्र किये पीड़ित महिला से भी आकर मिलते। धनोरा में नाबालिक बच्ची के साथ बर्बरता हुवा और उसके द्वारा आत्महत्या कर लिया गया और तो और केसकाल घाट में भी एक बच्ची के साथ बर्बरता हुवा कोंगेरा , बांकेल कि हृदय विदारक घटना तब कहां थी तब उनकी आंसु नही थमे जो की फूलो देवी का विधानसभा क्षेत्र रहा हैं छत्तीसगढ़ में लगातर महिलाएं और बच्चीयो पर अत्याचार हो रहा है लेकिन विपक्षी पार्टी के लोग अनदेखा कर रहें हैं अभी हाल ही मे सुकमा में लगातार 2 घटनाएं हुईं सुकमा के एराबोर में 6साल कि बच्ची के साथ जो हूवा वो पुरे प्रदेश के लिए झकझोर करने वाली घटना है क्या फूलो देवी को मणिपुर ना जाकर सुकमा जाना चाहिए था और और तो और 2किमी मे ही मंत्री जी एक भवन का उद्घाटन कर रहें थे लेकिन उस घटना स्थान पर नही गए और ना ही एक भी काग्रेस के लोग सुकमा पहुंचे हम पूछते है क्या फूलो देवी से क्या विपक्षी दल जो मणिपुर गया है उन्हे सुकमा में हुई घटना के लिए सभी दलों के 21सांसदों को छत्तीसगढ़ के सुकमा लायेगे जो कि खुद भी बस्तर से है और सांसद भी हैं l
छत्तीसगढ़ में भी सरकार के द्वारा माहोल को शांत कराने का प्रयास न किए जाने से माहोल खराब हो रहे है
भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेंडी ने कहा कि फूलो देवी पहले छत्तीसगढ़ को अपनी नाकारा सरकार के असहनीय बोझ से मुक्त करें। छत्तीसगढ़ कि जनता कह रही है, अपराधों, अन्याय-अत्याचार और भ्रष्टाचार की आग में झुलस रहा है,और फूलो देवी मणिपुर की हिंसा पर घड़ियाली आँसू बहाने के बजाएं खुद के संभाग हो रही घटना पर लोगों से आकार मिले l