November 23, 2024

भाजपा राज की नाकामियों का आज भी भिलाई की जनता झेल रही है समस्याआंे का दंष-देवेन्द्र

विधायक ने कहा ईडी से मैं डरने वाला नही हूं, जितूंगा कानूनी लडाई लडकर
इस बार का चुनाव पहले से भी ज्यादा होगा मजेदार
देवेन्द्र निवास पहुंचे कांग्रेस के कार्यकर्ता, उन्होने कहा जीत के
प्रति रहे निष्ंिचत
भिलाई। आचार संहिता लगने के बाद भाजपा ने भिलाई विधानसभा क्षेत्र से
प्रेमप्रकाष पाण्डेय को अपना प्रत्याषी घोषित कर देने के बाद देवेन्द्र
समर्थक भी बडी संख्या में सेक्टर पांच स्थित युवा विधायक देवेन्द्र यादव
के कार्यालय में खुर्सीपार व टाउनषिप के कार्यकर्ता बडी संख्या में उनसे
मिले और विधायक देवेन्द्र यादव को जीत के प्रति निष्चिंत रहने और कडी
मेहनत करके भिलाई विधानसभा क्षेत्र सहित प्रदेष में पुनः कांग्रेस की
सरकार कका भूपेष बघेल के नेतुुत्व में बनाने का दुढ संकल्प कार्यकर्ताओं
ने श्री यादव के सामने लिया। युवा विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि वह
पार्टी के राष्ट्रीय व राज्य के नेतुत्व पर उन्हंे पूरा भरोसा है, कि इस
बार के विस चुनाव में पार्टी ने उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित करेगी। मैं
चुनाव लडने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।

जनता सब जानती और समझती है,
पिछले बार की तरह इस बार भी चुनाव लडने में मुझे काफी मजा आयेगा कि मेरा
मुकाबला भाजपा के कददावर प्रत्याषी प्रेमप्रकाष के साथ है। मुझे प्रदेष
के मुखिया भूपेष बघेल की जनकल्याणकारी नीतियां व मेरे विधानसभा क्षेत्र
में मेरे द्वारा कराये गये विकासकार्यों की झडी मेरी जीत का आधार होगा।
मैं पिछले मार्च से लेकर आज तक सीधे तौर पर जनता के बीच जाकर जनता से
संवाद करके उनकी हर समस्या हल करने का प्रयास किया। कई यात्राएं निकाली।
जनता और जनप्रतिनिधि की दूरी को हमने खत्म किया। आज सारा भिलाई विधानसभा
क्षेत्र मेरा अपना एक परिवार है, उनका सुख और दुख को मैं अपना समझता हूं।
जनता सबकुछ जानती और समझती है, श्री यादव ने भाजपा पर निषाना साधते हुए
कहा कि जो लोग ये अफवाहे उडा रहे हैं कि ईडी देवेन्द्र यादव पर कार्यवाही
करेगी; देवेन्द्र यादव चुनाव से पहले जेल जायेगा, और वह चुनाव नही लड
पायेगा, उन्हें मैं खुले रूप से कहना चाहता हूं कि ईडी ने जो कार्यवाही
मुझपर की है, ऐसे मामलों में मैं सिर्फ पेषी जाउंगा, केस चलेगा। वह चाहे
दस साल चले या पन्द्रह साल चले, ईडी के इस मामले की लडाई, मैं पूरी तरह
से कानूनी रूप से लडूंगा और अंतिम लडाई तक लडूंगा। हम डरने वाले नही है,
आचार संहिता लगने के बाद मैेन अपनी चुनावी तैयारियां और अधिक तेज कर दी
है। झंडे, बेनर, पोस्टर, वाल राईटिंग का काम चुनाव आयोग के निर्देषानुसार
हमने ष्षुरू कर दिया है। खुसी्रपार में बडा चुनावी कार्यालय हम जल्द
खोलने जा रहे हैं। मुझे लग रहा था कि ये चुनाव दिसंबर तक जायेगा लेकिन 35
दिनों में ही ये चुनाव खत्म होगा और आने वाले 53 दिन के अंदर नई सरकार का
आगाज होगा। मुझे अपने विधानसभा क्षेत्र खासकर खुर्सीपर, टाउनषिप के
प्रत्येक माताओं बहनो और युवाओं पर पूरा भरोसा है कि वह कका सहित मुझे
जीत का आषीर्वाद वह प्रदान करेंगे। भाजपा के नेताओं ने टाउनषिप सहित
खुर्सीपार क्षेत्र में कोई काम नही किया। आज नेहरू जी के समय से स्थापित
बीएसपी प्लांट जिसकी नीवं नेहरू जी ने रखी थी, उसे भाजपा के नेता बेचने
और निजीकरण की ओर धकेल रहे हैं, जिसका मेै पूरजोर विरोध करता हूं। जब ये
नेता सत्ता में थे तो इन्होंने टाउनषिप के रहवासियों की कोई सुध नही ली।
टाउनषिप में बैक लाईन की समस्या व वहां की सिवरेज की समस्या, गंदे पानी
की समस्या जैसी तमाम समस्याओं का दंष आज भी जनता भुगत रही है। लेकिन जनता
सब जानती ओर समझती है, कि उसे किसे चुनना हे, और किसके लिए अपना समर्पित
भाव रखती है, फैसला जनता के हाथ में है। इस दौरान डी कामराजू, भूपेन्द्र
यादव, अलिहुसैन सिदिदीकी, जोहन सिन्हा, सौरभ दत्ता, सुनील चौरे सहित बडी
संख्या में लोग देवेन्द्र यादव के कार्यालय में पहुंचे थे।

You may have missed