गरीब किसान के घर सिलेंडर फटने से पूरा घर जलकर राख
डोंगरगढ़ से महज 1 किलोमीटर के दूरी पर बसे ग्राम चौथना में आज एक गरीब किसान के घर पर सिलेंडर फटने से पूरा घर जलकर राख हो गया सिलेंडर फटने की जानकारी दमकल (फायर ब्रिगेड)को दिया जो घर जलने के बाद पहुँच
वीओ- डोंगरगढ़ नगरीय निकाय क्षेत्र से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर स्तिथ गांव चौथना है जहां पर सुवह सुबह घर मालिक के बुजुर्ग महिला अनुसुइया बाई चाय बनाने के लिए गैस चालू कर रही थी अचानक गैस सिलेंडर पर आग लगा और फिर बुजुर्ग महिला घर से जेसे ही बाहर निकली वैसे ही सिलेंडर ब्लास्ट हो गया सिलेंडर ब्लास्ट हो जाने से पूरा घर जलकर राख हो गया पड़ोसियों ने बताया कि गैस सिलेंडर से लीक हो रहा था और घर एक बुजुर्ग महिला के अलावा घर के सभी गांव से बाहर थे
घर में फटा सिलेंडर,घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया घटना के समय घर में बुजुर्ग महिला के अलावा कोई नही था पीड़ित गरीब परिवार से है और दहशत में और शासन से मुवाज की मांग की