महिला शक्ति का कांग्रेस की ओर बढ़ रहा लगाव भाजपा छोड़ कांग्रेस मे शामिल हुई मरार समाज की हेमा विनीता
कोंडागांव – कांग्रेस पार्टी की रीती नीति सरकार की योजनाएं पार्टी की घोषणा व मोहन मरकाम क़े कार्यों को देखकर महिला शक्ति का कांग्रेस की ओर बढ़ रहा लगाव भाजपा छोड़ लगातार ले रहे पार्टी की सदस्यता इसी कड़ी मे मोहन मरकाम क़े समक्ष मरार पटेल समाज की कोंडागांव शहर से हेमा कौशिक जो की भाजपा की सक्रिय सदस्य रही हैँ संबलपुर से विनीता पटेल दिनमनी पटेल रामदई पटेल पुष्पा पटेल गुणमनी पटेल निषाद समाज की सुनीता निषाद कमला निषाद आसिम निषाद सभी की विचारधारा भाजपा से जुडी थी सभी ने सामूहिक रूप से सार्वजनिक रूप से चुनावी दौरे क़े बिच मोहन मरकाम क़े समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और कहा कांग्रेस पार्टी लगातार किसान मजदूर युवा महिला सभी वर्गो क़े लिए योजना बनाकर काम कर रही है किसानो क़े कर्जामाफी क़े बाद अब महिला स्व सहायता समूह क़े लोन माफ कर महिलाओ को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने का काम कर रही है भाजपा क़े पास न कोई योजना है न कोई प्लानिंग बिना मुद्दे क़े पार्टी मैदान मे उतरी है लता उसेंडी महिला होने क़े बावजूद पूर्व मे महिला बाल विकास की मंत्री रहने क़े बावजूद महिलाओ क़े लिए कोई काम नहीं किया है हम कांग्रेस पार्टी को जिताने क़े लिए पार्टीहित मे भरपूर प्रचार प्रसार करेंगे और मोहन मरकाम को जिताने क़े लिए अधिक से अधिक महिलाओ को जोड़ेंगे।