मैं ह पामगढ़ क्षेत्र के सेवा करे बर आय हव : शेषराज हरबंश
डोंगाकोहरौद,भिलौनी, जोरैला धनगांव, कोसीर और ससहा में मिले लोगो से
पामगढ़। कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती शेषराज हरबंश को जनसंपर्क के दौरान लोगो का अपार समर्थन मिल रहा है।पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 में चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती शेषराज हरबंश लगातार शहरी एवम ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कर लोगो से भेंट मुलाकात करते हुए प्रदेश कांग्रेस द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं एवम घोषणाओं से अवगत कराते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस भूपेश बघेल की सरकार बनाने अपील कर रहे है।
आज छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती शेषराज हरबंश ने डोंगाकोहरौद,भिलौनी, जोरैला धनगांव, कोसीर और ससहा पहुंचे, जहां लोगो का भारी जनसमूह उनके साथ मौजूद रहा।वही महिलाओं द्वारा पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।लोगो में भारी उत्साह देखने को मिला।
ग्राम डोंगाकोहरौद में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दीदी शेषराज हरबंश ने कहा कि मैं ह पामगढ़ क्षेत्र के सेवा करे बर आप मन के बीच म आय हव।पिछले 10 साल से आप मन के प्यार,दुलार मिलत आवत हे।ये बारी चुनाव जीता कर विधायक बनावा आऊ क्षेत्र के विकास बर रास्ता खोला।उन्होंने प्रदेश कांग्रेस की घोषणाओं से लोगो को अवगत कराया और प्रदेश कांग्रेस द्वारा 5 वर्ष पूर्व चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वायदों को प्रदेश में सरकार बनते ही पूरा किया गया।वही एक बार फिर जहां किसानों की कर्ज माफी के साथ ही साथ गैस सिलेंडर में 5 सौ रुपए सब्सिडी के साथ महिला समूहों के कर्जा माफी की घोषणा की गई है।वही दूसरी और शिक्षा को हर वर्ग तक पहुंचाने मुफ्त शिक्षा की घोषणा को लेकर आमजन में अपार उत्साह नजर आ रहा है।जिसका जीवंत उदाहरण कांग्रेस प्रत्याशी शेषराज हरबंश
के जनसंपर्क अभियान के दौरान देखने को मिला।लोगो ने न केवल दीदी का आत्मीय स्वागत सत्कार किया।बल्कि उन्हें विधायक बनाने लोग संकल्पित नजर आए। जनसंपर्क के दौरान बुजुर्ग,युवा, बहनें और महिलाओं सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।