November 22, 2024

बी एम एस प्रबंधन से आर पार की लडाई की तैयारी में:

भारतीय मजदूर संघ के इस्पात महासंघ द्वारा सेल कर्मचारियों के प्रति सेल प्रबंधन के तानाशाही रवैये के विरूद्ध पुरे सेल के इस्पात कारखानो एवं खदानों में भारतीय मजदूर इस्पातमहासंघ की संबद्ध यूनियनों के द्वारा इस्पात एवं खदान कर्मचारियों के बीच 1/12/23 से 10/12/23 तक महा हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा महासंघ के निर्देशानुसार भिलाई इस्पात मजदूर संघ यूनियन भिलाई इस्पात संयंत्र के सभी विभागों में अपने प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारी के माध्यम से हस्ताक्षर अभियान चलाएगी संयंत्र कर्मचारियों के बीच यूनियन सेल प्रबंधन द्वारा एन जे सी एस के नियमों को तोड़ते हुए सर्व संपत्ति के आधार पर निर्णय न लेकर बहुमत के आधार पर किया गया आधा अधूरा वेतन समझौता अविलंब बैठक बुलाकर पूर्ण किया जाए और बकाया सभी एरियर्स का भुगतान जल्द किया जाए, प्रबंधन द्वारा बोनस पर लिए गए एक तरफा निर्णय को रद्द कर सर्वसम्मति से निर्णय किया जाए, ग्रेज्युटी सीलिंग को समाप्त किया जाए, RINL को SAIL के साथ मर्ज किया जाए, एनजेसीएस की सब कमेटी में लंबित कर्मचारियों के पद नाम पर लंबित निर्णय को शीघ्र किया जाए, इंसेंटिव स्कीम 2007 को संशोधित किया जाए एवं स्थानीय मुद्दे डेली रिवार्ड स्कीम उत्पादन आधार पर शुरू की जाए, सभी कर्मचारियों के लिए 2BHK आवास की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और आवासीय सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की जाए, फेस आईडी हाजिरी व्यवस्था लागू न किया जाए, टाऊनशिप के आवास में दोनों समय पानी दिया जाए, सेक्टर 9 अस्पताल में डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पैरा मेडिकल स्टाफ की कमी को दूर किया जाए और अस्पताल में दवाइयो की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, संयंत्र द्वारा संचालित स्टेडियम एवं अन्य खेल परिसर में खेल सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और जयंती स्टेडियम के बाहर के मैदान में प्रकाश व्यवस्था लगवाई जाए उपरोक्त मुद्दों पर कर्मचारियों के द्वारा हस्ताक्षर करवा कर हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन महासंघ के द्वारा इस्पात मंत्री एवं सेल प्रबंधन के समक्ष रख जल्द से जल्द कर्मचारियों के मुद्दों के निराकरण का प्रयास किया जाएगा बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर सिंह महामंत्री चन्ना केशवलू उपाध्यक्ष दिनेश पाण्डेय आईपी मिश्रा कैलाश सिंह शारदा प्रसाद गुप्ता डिल्ली राव मृगेंद्र कुमार सुरेंद्र चौहान जगजीत सिंह संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा हरिशंकर चतुर्वेदी प्रदीप पाल उमेश मिश्रा अनिल गजभिए संजय प्रताप सिंह भूपेंद्र कुमार बंजारे गौरव कुमार जोगेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष रवि चौधरी उप कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल सचिव गंगाराम चौबे अमित सिंह पूरन साहू जान आर्थर नवनीत हरदेल आरके सोनी प्रकाश सोनी राकेश उपाध्याय अखिलेश उपाध्याय संतोष सिंह वेंकट रमैया नागराजू संजय सापुरे प्रभाकर वर्मा राजेंद्र सिंह ठाकुर सुभदीप सरदार प्रशांत मिश्रा ईश्वर साहू घनश्याम साहू

You may have missed