November 15, 2024

भिलाई में रेसिंग के चक्कर में हुई फिर दो युवाओं की मौत

भिलाई में रेसिंग के
बाईक के तेज रफ्तार होने से बिगडा संतुलन,डिवाईडर से टकरायी बाईक,सिर में लगी गहरी चोट
00 टाउनशिप के सेक्टर 8 चौक पर सुबह सुबह हुआ हादसा
भिलाई। एसपी अभिषेक पल्लव के यहां से स्थानांतरण के बाद बाईकरों और स्टंट करने वालों के दिल से कानून का खौफ एकदम खत्म हो गया है। बाईकरों द्वारा तेज रफ्तार रेसिंग करने व बुलेट व अन्य बाइकों में फट फट की आवाज से लोगों में बेहद परेशान है। तेज रफ्तार में रेसिक करने वाले दो युवाओं की फिर यहां मौत हो गई। ज्ञातव्य हो कि पिछले साल इसी भिलाई में दो युवाओं की रेसिंग के चक्कर में दोनो की बाईक एक पेड से टकराने के कारण मौत हो चुकी है, फिर भी तेज रफ्तार में बाईक चलाकर रेसिंग करने वालो व स्टंट करने वालों के दिल में खौफ नही है। इसी का नतीजा है कि आज भिलाई मे फिर दो युवाओं की मौत हो गई। मृतकों में एक युवक उडिसा के राउरकेला से यहां शादी में शामिल होने आया था। मृतक दोनो युवा अपने घर के एकलौते थे। दोनो की मौत हो जाने के कारण उन दोनो के घर का चिराग उनकी गलती से बुझ गई।
सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों शवों सेक्टर 9 हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक एक युवक अपनी मां के साथ भिलाई में विवाह समारोह में शामिल होने आया था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 9 दिसंबर की सुबह 05 बजे सेक्टर 8 चौक के पास सड़क दुर्घटना में 23 वर्षीय अविनाश वर्मा और 16 वर्षीय अवियंश की मौत हो गई। दोनों युवक बाइक में थे। काफी तेज रफ्तार होने से अविनाश की बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वो डिवाइडर से जा टकराया। इससे बाइक सवार दोनों युवक दूर जा गिरे। दोनों के सिर में गहरी चोट आई।
आसपास मौजूद लोगों ने मामले की सूचना भिलाई नगर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। डायल 112 की मदद से उन्हें सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर परिजन भी पहुंच गए। उन्होंने शवों का पोस्टमार्टम लाल बहादुर शास्त्री सुपेला अस्पताल में कराने की बात कही। इसके बाद शवों को सुपेला अस्पताल भेजा गया। यहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
इस सड़क दुर्घटना ने एक नहीं बल्कि दो-दो घरों का चिराग बुझा दिया है। अविनाश कैलाश नगर श्रीराम हाईट्स निवासी संतोष वर्मा का इकलौता बेटा था। उसके अलावा अब उसकी एक बहन है। संतोष वर्मा रायपुर निक्को कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।
वहीं अवियंश बिहार का रहने वाला है। वर्तमान में अपनी मां के साथ उड़ीसा के राउरकेला में रहता है उसके पिता नहीं है। उसकी मां इधर उधर काम करके अपने इकलौते बेटे को पाल रही थी। वो बेटे के साथ दो दिन पहले ही भिलाई शादी कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। दो-दो जवान लड़कों की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
अविनाश बैंगलोर में एक आईटी कंपनी में जॉब करता था। उसने वहीं से बीई किया और फिर कैंपस सेलेक्शन के बाद पिछले ढाई साल से जॉब कर रहा था। दीपावली में वो लंबी छुट्टी पर घर आया था। उसे 4 जनवरी को वापस बैंगलोर जाना था। इस दौरान रिश्तेदारी में शादी होने से वो मेहमानों के साथ व्यस्त हो गया था।
यह बात सामने आई है कि अविनाश और अवियंश सहित 6 लड़के शनिवार सुबह 5 बजे सिविक सेंटर चाय पीने के लिए गए थे। ये लोग तीन अलग-अलग बाइक में थे। टाउनशिप में पहुंचने के बाद उन लोगों ने तीनों बाइक से सेंट्रल एवेन्यू सड़क में बाइक की रेसिंग की। ठंड व कोहरा होने से अविनाश समझ नहीं पाया और उसकी बाइक सेक्टर 8 चौक के पास डिवाइडर से टकरा गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
००००

You may have missed