November 24, 2024

महादेव सट्टा एप के संचालक के राइट हैंड रवि उप्पल की गिरफ्तारी पर डॉ रमन सिंह ने किया ट्वीट,

रायपुर ब्रेकिंग

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने किया ट्वीट,

महादेव सट्टा एप के संचालक के राइट हैंड रवि उप्पल की गिरफ्तारी पर किया ट्वीट,

पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को भी घेरा और ट्वीट कर लिखा,

सट्टेबाजों का संरक्षण तब तक ही था जब तक कांग्रेस की सरकार थी, कांग्रेसी कुशासन के अंत के साथ ही अब अपराधियों के अंत की दिशा में छत्तीसगढ़ बढ़ चला है।

हमारे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने महादेव सट्टा एप का पौधा रोपा और ईडी की कार्रवाई के बीच छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार संरक्षण की दीवार बनकर खड़ी रही। उस कांग्रेसी कुशासन की दीवार गिरते ही, छत्तीसगढ़ में भाजपा की नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले ही महादेव सट्टा एप में हो रही गिरफ्तारी इस बात का प्रमाण है कि भाजपा के सुशासन में किसी भी तरह के अवैध कार्य करने वाला कोई नहीं बच पायेगा।

अपराधी चाहे भिलाई में हो या सात समंदर पार दुबई में जिसनें भी छत्तीसगढ़ को लूटा है उसे हथकड़ी में जकड़ कर क़ानून के सामने पेश होना होगा। #सुशासन_का_सूर्योदय