November 23, 2024

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही : गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक

गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक

गरिमामय आयोजन के लिए विभागों को सौंपी जिम्मेदारी

समसामयिक विषयों और विकास पर आधारित विभिन्न विभागों की निकलेगी झांकियां

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, 04 जनवरी 2023/ आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में हर्षोल्लास और गरिमायम ढंग से मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने गुरुकुल स्टेडियम गौरेला में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह की तैयारी के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौंपी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा समसामयिक विषयों और विकास पर आधारित झांकियां निकाली जाएगी।
बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मुख्य मंच की साज-सज्जा, विशिष्ट अतिथियों एवं आमंत्रित अतिथियों के लिए बैठक व्यवस्था, आमंत्रण पत्र की छपाई एवं वितरण, परेड, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पेयजल, जलपान, मिष्ठान वितरण, लाइट, माइक, बैंड, यातायात, पार्किंग, साफ-सफाई सहित सभी आवश्यक तैयारियों के लिए अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारी दी गई। गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजनों को सम्मानित करने और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देने के लिए प्रविष्टि आमंत्रित करने कहा गया है। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री के पी तेंदुलकर, एसडीएम पेंड्रारोड अमित बेक सहित पुलिस, राजस्व, वन, शिक्षा, ग्रामीण यांत्रिकी, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिक, जल संसाधन, उद्योग, खनिज, स्वास्थ्य, नगरीय निकाय आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।