November 24, 2024

राजधानी रायपुर में चाकूबाजी, इस्पातनगरी में कटर चलने की घटनाओं में हो रही है बढोत्तरी,

दोनो ही राजनैतिक दल अपराध बढने को लेकर मढते है एक दूसरे पर आरोप
श्रीशंकरा विद्यालय के बाहर स्कूली छा़त्रों पर चला कटर, सेक्टर 9 में हो रहा है उपचार
भिलाई। राजधानी रायपुर की बात करें या इस्पात नगरी भिलाई की यहां पर अपराधी अभी भी अपने हरकतों से बाज नही आ रहे है, लगातार राजधानी रायपुर हो या दुर्ग-भिलाई अपराधी चाकू या कटर चलने की घटनाएं लगातार हो रही है, प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी, तो भाजपा के नेता लगातार ये आरोप लगाते थे कि छग अपराधगढ बन गया है, लेकिन भाजपा के एतिहासिक जीत के बाद भी कानून व्यवस्था, जो है वह बिगडती हुई नजर आ रही है, चाकू और कटर चलाने वाले अपराधी बेखौफ होकर सीधे साधे आदमी या आपसी रंजिश के चलते चाकूबाजी करने व कटर चलाने से जरा भी नही चूक रहे हैं, ऐसा ही एक ताजा मामला सेक्टर 10 स्थित श्री शंकरा विद्यालय सकू
के सामने स्कूली व बाहरी लडकों के बीच आज दोपहर के समय लगभग डेढ बजे चाकूबाजी की घटना हो गई, घायल को इलाज के लिए सेक्टन 9 अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उसका इलाज व आपरेशन हो रहा है, इस पूरे मामले को लेकर सेटर 2 सडक 2 निवासी रात्रि आदित्य कोठारी पिता अशोक कोठारी की रिपोर्ट पर आधा दर्जन से अधिक युवकों के खिलाफ सेक्टर 6 के कोतवाली थाने में धारा 307 हत्या का प्रयास का और धारा 34 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है, टी आई मनोज प्रजापति ने आगे बताया कि चाकू चलाने वाला युवक के भाई के साथ घायल हुए छात्र जो कि शंकरा विद्यालय के छात्र जो 12 वी का छात्र है के साथ में वाद विवाद हो गया था, उसने सारी घटना को अपने भाई रिसाली निवासी को बताया कि मेरा विवाद एक स्कूली छात्र से हुआ है, भाई अपने कुछ दोस्तों को लेकर स्कूल के बाहर पहुंचा और कटरनुमा नुकीली चीज से पीठ व हाथ में गहरा वार कर दिया। टीआई ने आगे बताया कि चूंकि विवाद स्कूली छात्रों के बीच हुआ है, वे बालिक है या नाबालिक है, उनके स्कूली प्रमाण पत्रों के जांच के बाद ही आरोपियों के नाम को सार्वजनिक कर पाउंगा। बहरहाल पुलिस की सक्रियता से इस घटना में शामिल मुख्य चाकूबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, शेष आरोपियों को पुलिस सक्रियता के साथ खोजबीन कर रही है, उन्हें भी दर दबोचने की बात पुलिस द्वारा कही जा रही हैं। इस पूरी घटना में सभी आरोपियों के नाम पुलिस के पास मौजूद है, पुलिस अपना काम पूरी इमानदारी के साथ कर रही है, यहां ये बताना लाजिमी होगा कि गत दिवस डिप्टी सीएम व एचएम विजय शर्मा ने अपराधियों व नशेडियों पर सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दुर्ग पुलिस को दिये थे, दुर्ग पुलिस लगातार बा्रउनशूगर, गांजा, व नशे की चीजे बेचने वालों पर लगातार कार्यवाही कर रही है, उसके बावजूद भी छोटी छोटी बातों पर स्कूली छात्र व असामाजिकतत्त नुमा लोग लगातार चाकूबाजी व कटर चलाने के काम को अंजाम दे रहे है।
000