गांव, गरीब, किसानों और हितग्राहियों को लाभान्वित करने संवेदनशीलता से करें कार्य: कलेक्टर
समय-सीमा की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश
मुंगेली कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने विभागवार सभी योजनाओं एवं कार्यों की गहन समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने गांव, गरीब, किसानों और हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने पूरी संवेदनशीलता से कार्य करने के लिए संबंधित अधिकारियों को प्रेरित किया। शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित करने, समग्र शिक्षा के मूल्यांकन तथा स्कूली बच्चों के नियत समय में पाठ्यक्रम पूर्ण करने, अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों का संवेदनशीलता से निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री देव ने धान खरीदी की समीक्षा करते हुए कहा कि नोडल अधिकारी केन्द्र के प्रबंधक से लगातार सम्पर्क में रहे, कोई भी पंजीकृत किसान धान बेचने से वंचित न हो, इसकी उचित व्यवस्था हो। अवैध धान पाए जाने पर सख्ती से कार्यवाही करें। नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने नगरीय निकायों में साफ-सफाई, पानी, बिजली आदि की बेहतर व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उन्होंने लीड बैंक अधिकारी को प्राथमिक क्षेत्र के पात्र लोगों को तत्काल लोन उपलब्ध कराने बेहतर कार्ययोजना बनाने कहा। कलेक्टर ने आधार के संबंध में जानकारी लेते हुए कैम्प लगाकर सभी लोगों का आधार अद्यतन करने कहा। उन्होंने महिला एवं बाल विकास के अधिकारी को जिले के पीवीटीजी आंगनबाड़ी केन्द्रों मे बेहतर व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उन्होेंने कहा कि सुपोषण के मामले में मुंगेली जिला अंग्रिम पंक्ति में रहा है, हमें इसकी निरंतरता बनाए रखने के लिए बेहतर प्रयास किया जाना चाहिए। इसी प्रकार उन्होंने जनपद पंचायतों में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आवास योजना, पेंशन आदि योजनाओं पर गंभीरता से कार्य करते हुए हितग्राहियों को त्वरित लाभ सुनिश्चित करने के लिए भी कहा।
कलेक्टर श्री देव ने अवैध शराब के मामलों पर संज्ञान लेते हुए छापामार कार्यवाही कर अवैध शराब की बिक्री प्रतिबंधित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने खनिज विभाग के अधिकारी को जिले में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर कार्यवाही तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क दुर्घटना के मामलों पर संज्ञान लेते हुए परिवहन अधिकारी से वाहन फिटनेस प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी ली तथा सड़क सुरक्षा की बैठक, चिन्हांकित ब्लैक स्पाॅट को ठीक करने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना की आशंका न हो। इसी प्रकार उन्होंने पीएम जनमन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, विकसित भारत संकल्प यात्रा आदि की गहन समीक्षा करते हुए सभी विषयों पर तत्परता से कार्य करते हुए उल्लेखनीय प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया।
22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जिले में आयोजित होंगे कार्यक्रम, कलेक्टर ने तैयारियों के संबंध में ली जानकारी
22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव के मद्देनजर जिले में भक्तिमय एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री देव ने इस कार्यक्रम को भव्य एवं गरिमामय बनाने के उद्देश्य से विभिन्न तैयारियों की समीक्षा की और सभी आवश्यक तैयारियां समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिष्ठित मंदिरों में दीपदान, दीप प्रज्वलन, प्रकाश आदि की व्यवस्थाएं करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री देव ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर अधिकारियों को दी गई विभिन्न जिम्मेदारियों से अवगत कराया और सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री सत्यदेव शर्मा, एटीआर के डिप्टी डायरेक्टर श्री विष्णु नायर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान एवं श्री अजीत पुजारी, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज, लोरमी एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।