November 23, 2024

गणतंत्र दिवस के 75 वी वर्षगांठ की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएँ

भिलाई इस्पात मजदूर संघ कार्यालय सेक्टर 6 में गणतंत्र दिवस पर्व को बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से बनाया गया यूनियन के महामंत्री चन्ना केशवलू ने ध्वजारोहण किया और गणतंत्र दिवस के 75 वी वर्षगांठ की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएँ दिए भिलाई इस्पात मजदूर संघ के उपाध्यक्ष दिनेश पांडे जी को भारतीय मजदूर संघ का प्रदेश महामंत्री निर्वाचित किए जाने पर कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया दिनेश पांडे जी को कार्यकारी अध्यक्ष रविशंकर सिंह महामंत्री चन्ना केशवलू और वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अंगवस्त्र से अभिनंदन किया चन्ना केशवलू ने उनका परिचय देते हुए कहा कि दिनेश पांडे जी ने अपने महामंत्री कार्यकाल में यूनियन को मान्यता के चुनाव में तीसरे स्थान पर लाकर मजबूत संगठन का आधार दिया जिसके परिणाम स्वरूप नई कार्यकारिणी ने यूनियन के मान्यता चुनाव में प्रथम स्थान प्राप्त कर यूनियन मान्यता में आई प्रदेश महामंत्री दिनेश पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि जिस प्रकार भारतीय मजदूर संघ देश में देश की सबसे बड़ी श्रमिक संगठन का स्थान प्राप्त किया उसी प्रकार भिलाई इस्पात मजदूर संघ भी अपना प्रथम स्थान बरकरार रखेगा एन जे सी एस सदस्य रविशंकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एन जे सी एस में 21 सदस्य अन्य चार संगठन से हैं बी एम एस के केवल चार सदस्य हैं इन चारों संगठन का उद्देश्य वेतन समझौता पूर्ण करने से ज्यादा बीएमएस को कैसे कमजोर रखा जाए इसमें है वेतन समझौता की ऑनलाइन बैठक को सभी ने देखा की किस प्रकार चारों संगठन एमजीबी और पर्क्स के प्रतिशत को कम पर सहमति बनाने में लगे थे लेकिन बीएमएस अपनी मांग के करीब से करीब तक समझौता को ले जाने की ताकत लग रहा था बीएमएस को दो मोर्चे पर लड़ना पड़ रहा था एक तो अपनी मांग पूरी करवाने के लिए प्रबंधन से दूसरा इन चार श्रमिक संगठनों से जो काम पर समझौता करने के लिए आतुर थे अभी भी पर्क्स पर बी एम एस अपने 28% की मांग पर अड़ा है और एरियर्स के भुगतान के बिना किसी भी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करेगा बैठक में उपाध्यक्ष आईपी मिश्रा विनोद उपाध्याय कैलाश सिंह सन्नी एप्पन शारदा गुप्ता सुरेंद्र चौहान जगजीत सिंह संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा हरिशंकर चतुर्वेदी उमेश मिश्रा संजय प्रताप सिंह अनिल गजभिए जोगेंद्र कुमार राज नारायण सिंह गौरव कुमार भूपेंद्र कुमार बंजारे कोषाध्यक्ष रवि चौधरी उपकोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल सचिव गंगाराम चौबे दीनानाथ जैसवार पूरन साहू दीपक मिश्रा अमित सिंह राजेन्द्र सिंह ठाकुर नवनीत हरदेल वेंकट रमैया जान अर्थर नागराजू अखिलेश उपाध्याय आरके सोनी राकेश उपाध्याय संतोष सिंह संजय कुमार सापुरे होत्री प्रभाकर वर्मा प्रशांत मिश्रा सुभदीप सरदार प्रकाश सोनी अरविंद सिंह संतोष परासर गोविंद कनौजिया चंद्रकांत पटेल राजेश बघेल सुधीर गडेवाल राजीव नायर कार्तिक दत्त पांडे ईश्वर साहू भागीरथी चंद्राकर सुरेंद्र गजभिए कार्तिक पाण्डेय रमेश कुहिकर एवं सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे ।