November 22, 2024

परीक्षा पे चर्चा का सातवां एडिशन शुरू….

पीएम मोदी आज 29 जनवरी को परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी 2024) के सातवें संस्करण में बोर्ड परीक्षा के छात्रों के साथ बातचीत शुरू कर दी है.पीपीसी 2024 से पहले, पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “एग्जाम के स्ट्रेस को दूर करने

के तरीकों पर सामूहिक रूप से स्ट्रेटजी बनाने के लिए #ExamWarriors की सबसे यादगार सभा, ‘परीक्षा पे चर्चा’.” पीपीसी 2024 के लिए 205.62 लाख से अधिक स्टूडेंट्स, 14.93 लाख से ज्यादा टीचर और 5.69 लाख से ज्यादा

पेरंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. यह प्रोग्राम शिक्षा मंत्रालय, प्रधान मंत्री कार्यालय, पीआईबी सहित अन्य के सोशल मीडिया पेजों पर प्रसारित किया जाएगा. पीपीसी 2024 पर सभी जरूरी अपडेट के लिए इस लाइव ब्लॉग का फॉलो करें.

परीक्षा पे चर्चा 2024 को दूरदर्शन पर डीडी नेशनल, डीडी न्यूज और डीडी इंडिया के साथ-साथ प्रमुख निजी चैनलों के माध्यम से लाइव देखा जा सकता है.

इस कार्यक्रम को शिक्षा मंत्रालय के यूट्यूब चैनल, फेसबुक लाइव और MoE के ट्विटर अकाउंट पर भी देखा जा सकता है. कार्यक्रम का प्रसारण रेडियो चैनलों जैसे (ऑल इंडिया रेडियो मीडियम वेव, ऑल इंडिया रेडियो एफएम चैनल),