May 18, 2025

धमतरी : तेंदुआ का मिला शव

532

 

धमतरी जिले के सिहावा स्थित महानदी तट पर एक मादा तेंदुआ का शव मिलने से वन विभाग में हडकंप मच गया है…..सुचना पर बिरगुडी वन परिक्षेत्र के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है…..

बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने सिहावा में महानदी के तट पर झाड़ियों के अंदर मृत तेंदुआ का शव देखा….जिसके बाद इसकी सुचना तत्काल वन विभाग को दिए…..वन विभाग का कहना है कि मृत तेंदुआ का उम्र करीब 4 साल होगा…

और आशंका जता रहे है कि झाड़ियों में फंसने के कारण से ही उसकी मौत हुई होगी…फिलहाल वन विभाग मृत तेंदुआ के शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने साथ लेकर गई है…जिसके बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा.

You may have missed