धर्मांतरण को लेकर छग में बने कडे कानून, सीएम साय व डिप्टी सीएम शर्मा से बजरंग दल ने की मांग
रोको, टोको नही माने तो ठोको, प्रशासन कार्यवाही नही करेगी तो होगा उग्र आंदोलन
भिलाई। दुर्ग जिले में धर्मातरण का खेल इन दिनों जोर शोर से चल रहा है। इसी कडी में आज राष्ट्रीय बजरंग दल और बजरंग दल एंव हिन्दुवादी संगठनों ने सूचना मिलने पर पोटियाकला, सेक्टर 6 जुबलीपार्क एवं सेक्टर 8 सुनिधि उद्यान में सभी बजरंगी धर्मांतरण कराये जाने की सूचना पर पहुंचे थे, लेकिन कुछ जगह पर धर्मांतरण कराने वाले लोग प्रार्थना करके जा चुके थे, लेकिन सुनिति उद्यान सेक्टर 8 में पादरी अजय के द्वारा गरीब घरानों की महिलाओं व नाबालिग बच्चों को बुलाकर गार्डन में केक काटने का प्रोग्राम किया जा रहा था, और नाबालिंग बच्चों को टिफिन और पानी बाटल का भी नि:शुल्क वितरण किया जा रहा था। उक्त बातें बजरंगदल की ज्योति शर्मा ने कही। उनहोंने आगे कहा कि इसकी सूचना पर मैं व रवि निगम, जी र्साइं कृष्णा, माधव राव, विनोद राय, मनोज तिवारी सहित बडी संख्या में बजरंगी आक्रोशित होकर यहां पहुंचे थे। इस दौरान ज्योति शर्मा एवं अन्य बजरंगियों ने कहा कि पादरी का जन्मदिन हमेशा होता है क्या, गरीब घर की महिलाओं व बच्चों को ही वह टारगेट क्यों करता है, पोटिया व पोटियाकला में पिछले दो सालों से धर्मांतरण का बडा खेल चल रहा है, प्रशासन मूक दर्शक है, इस मामले को लेकर 8 फरवरी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा। तहसीलदार मेडम ने आश्वासन दिया है कि 15 दिन के अंदर में इस मामले की जांच कर आप सबकों अवगत करायेंगे। श्रीमती शर्मा ने आगे बताया कि छग राज्य मे अब भाजपा के सुशासन की सरकार है, मैं प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय व दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री तथा डिप्टी सीएम विजय शर्मा से मांग करती हूं कि छग राज्य में धर्मांतरण को लेकर कडा कानून बनाया जाये। ये हमारी मांग है, वहीं उन्होंने बताया कि डी मार्ट के पीछे भी धर्मांतरण व पूजा पाठ का कार्यक्रम अक्सर हो रहा है, लेकिन पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन ध्यान नही देती है। जबकि हम शासन व प्रशासन को अवगत कराकर और उन्हें पूरा सहयोग करते हुए ही चल रहे हैं। आज भी पादरी अजय द्वारा जो ये कृत्य किया जा रहा है, उसके खिलाफ हमने लिखित शिकायत सेक्टर 6 कोतवाली थाना में दी है कि पुलिस इस मामले में गंभीरता से कार्यवाही करे और जन्मतिथि व आधारकार्ड के आधार पर पादरी किसका जन्मदिन मना रहा था, इसकी भी जांच पुलिस करे। दो साल पूर्व भी पादरी के द्वारा इस तरह का कृत्य किया जा रहा था, पूर्व में भी हमने इसपर आपत्ति दर्ज कराई थी, पादरी अजय की गतिविधियां फिर से धर्मांतरण को लेकर सक्रिय हो गई है। जिसको लेकर बजरंग दल काफी आक्राशित है, यदि प्रशासन कार्यवाही नही करेगी तो बजरंगदल रोको, टोको और आवशयकता पडे तो ठोको के साथ साथ उग्र आंदोलन करने बाध्य होगा।
0000