November 24, 2024

देश के सुप्रसिद्ध कथा वाचक साध्वी ऋतंभरा ,साध्वी ऋचा मिश्रा, स्वामी अनिकेत कृष्ण जी महाराज के सानिध्य में होगा भव्य आयोजन :- विजय बघेल

दुर्ग सांसद विजय बघेल के नेतृत्व में हो रहे श्री राम कथा
व 108 कुंडीय संकट मोचन हनुमत महायज्ञ में 15 फरवरी सुबह 10 बजे 500 महिलाओं के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसका मार्ग गणेश मंदिर सेक्टर 5 से सेंट्रल एवेन्यू होते हुये बेरोजगार चौक से सिविक सेंटर कथा स्थल पर समाप्त होगी l कलश यात्रा में देसी ,धमाल बैंड व भव्य रथ के साथ शोभा यात्रा निकाली जायेगी l
ज्ञातव्य है कि इस आयोजन में जगत गुरु परमपूजनीय श्री राम भद्राचार्य जी आने वाले थे परंतु उनका स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनके मार्गदर्शन से 16 ,17 फरवरी को
2.30 बजे से कथा व्यास श्री अनिकेत कृष्ण जी महाराज नर्मदा तट वाले द्वारा प्रवचन हनुमंत कथा एवं संध्या 8:00 बजे से दिव्य दरबार हरि इच्छा तक करेंगे l
इस विराट आयोजन में भारत देश की सुप्रसिद्ध कथा वाचक ” साध्वी निशा ऋतंभरा जी ” के श्रीमुख से सभी
राम भक्त भक्ति सागर में गोता लगायेंगे l
वही देश की अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक साध्वी ऋचा मिश्रा
21,22 फरवरी को अपनी मधुर वाणी से भिलाई की इस धारा को भक्तिमय कर देगी l
दुर्ग सांसद विजय बघेल छत्तीसगढ़ वासियों के सुख शान्ति
और निरोगी काया के लिये राम भक्तों संग 20 फरवरी को स्वयं सुन्दर कांड करेंगे l
आयोजन समिति के निशु पाण्डेय ने जानकारी देते हुये
बताया कि भिलाई में आज तक इतना विशाल आयोजन
अब तक नही हुआ जिसमें कथा क्षेत्र को छोड़कर लगभग 1 एकड़ में 108 यज्ञ कुंड का निर्माण हुआ है l श्री राम बालक दास महाराज सिद्धि प्राप्त संतो के सानिध्य में 108 कुंडीय संकट मोचन , मनोकामना पूर्ति हेतु हनुमत महायज्ञ कर भिलाई के सम्पूर्ण वातावरण शुद्ध करेंगे l
दुर्ग सांसद विजय बघेल ने सभी राम भक्तों से आह्वान किया है की इस लघु भारत को सुंदर, निर्मल, स्वच्छ, सम्पन्न बनाने
इस महायज्ञ में सपरिवार उपस्थित होकर आहुति करें l

 

You may have missed