हिन्दु राष्ट्र के लिए बजंरगदल संकल्पित—-तोगड़िया
एक राष्ट्र एक कानून की महत्ता का कार्य देश मे चल रहा है।देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी देश की अखंडता के लिए दृड संकल्पित है।कश्मीर से धारा 370 हटाकर वहा के निवासियो को देश की मुख्य धारा से जोड़ दिया है।इसी कडी मे आज बजंरगदल हर गली मोहल्ले मे हनुमान चालीसा का पाठ शुरु किया है।जिसके अतगंर्त बंजरगदल के कार्यकर्ता हिन्दु राष्ट्र निर्माण के साथ साथ हिन्दुओ की रक्षा का भी दायित्व सम्हलेगे।हिन्दुत्व का सम्मान करना हर हिन्दु का पहला कर्त्तव्य होना चाहिए। छतीसगढ की राजधानी रायपुर मे आज 42 जगहो मे हनुमान चालीसा का पाठ चल रहा है।वही भिलाई दुर्ग मे भी बंजरग दल के कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ शुरु करने जा रहे है। उक्त बाते राष्ट्रीय बंजरग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डां प्रवीण भाई तोगड़िया ने अपने छत्तीसगढ प्रवास के दौरान भिलाई कैम्प 2 मे हनुमान मंदिर मे बंजरग दल के कार्यकर्ता को सम्बोधित करते हुए कही ।उक्त कार्यक्रम मे मुकेश सोनकर,उमा सोनकर,इंदौर,गीता विश्वकर्मा, पुष्पा दहाड, बंसता खरे,अमर सोनकर, मुन्ना आर्य, त्रिलोचन सिगं,धर्मेन्द्र सहित सैकड़ो बजंरगदल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।