November 22, 2024

खतरे में लोकतंत्र…किसने कहा ऐसा…जानें

लोकसभा चुनाव में अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक दल पूरा जोर लगा रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस ने भी स्टार प्रचारकों के जरिए जनता के बीच प्रत्याशियों का प्रचार करना शुरू कर दिया है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में पार्टी के दिग्गज नेताओं ने डेरा जमाया. एक रैली के दौरान पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जनता को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने देश में लोकतंत्र को खतरे में बताया. उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास अब ईवीएम से भी उठता जा रहा है.

क्यों खतरे में है लोकतंत्र
प्रियंका गांधी वाड्रा ने जयपुर में आयोजित रैली में कहा कि ‘जनता अपना वोट लोकतंत्र को बचाने के लिए डालती है, लेकिन अब देश का लोकतंत्र ही खतरे में पड़ गया है क्योंकि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जो बड़ी-बड़ी संस्थाएं बनाई गई हैं उन्हें कमजोर किया जा रहा है. देश की बड़ी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है.  अब तो हालात यह हैं कि लोगों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी EVM पर भी भरोसा नहीं है’

प्रियंका गांधी ने बताया कि आखिर क्यों कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र का नाम न्याय पत्र रखा है. उन्होंने कहा कि मेनिफेस्टो को न्याय पत्र नाम इस वजह से दिया है क्योंकि यह लोगों के संघर्ष की आवाज है. बेरोजगारी चरम पर है, बीते एक दशक में लोगों को अपने मूल भूत अधिकारी ही नहीं मिले हैं. हमने अपने घोषणा पत्र में लोगों के संघर्ष की आवाज को जगह दी है. कांग्रेस सत्ता में आएगी तो अपने जनता के संघर्ष की हर आवाज, हर मांग को पूरा करेगी. ये सिर्फ घोषणाएं नहीं हैं बल्कि लोगों का संघर्ष है जो अब न्याय मांग रहा है.

जयपुर में आयोजित कांग्रेस की रैली में कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने कहा- चारों ओर सिर्फ अन्याय और अंधकार है. लेकिन कांग्रेस हर अन्याय के खिलाफ लड़ेगी और इसी अंधकार में रोशनी भी खोजेगी. सोनिया गांधी ने कहा कि रोज की कमाई से खाना और पानी तक जुटा पाना आम आदमी के लिए मुश्किल होता जा रहा है.

You may have missed