November 25, 2024

सुख के सब साथी,दुख में ना कोई- सांसद विजय बघेल* ग्राम लिमतरा में श्री दाऊ तुयेन्द्र हरि मढ़रिया जी की प्रतिमा का किए अनावरण

भिलाई। ग्राम लिमतरा में स्व  दाऊ तुयेन्द्र हरि मढ़रिया जी की पुण्य स्मृति में प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम का आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि मान विजय बघेल जी सांसद दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी ने बहुत ही सम्मान से प्रतिमा अनावरण किया। पुष्प अर्पित कर प्रणाम किए। श्रीमती दामिन मढ़रिया पत्नी, डॉ. लाखेश मढरिया पुत्र, गिरधर मढरिया पुत्र, डॉ सत्यनारायण मढरिया पुत्र, हरिशंकर मढरिया पुत्र सहित सैकड़ों ग्राम वासी उपस्थित रहे। इस अवसर पर हरिशंकर मढरिया ने अपने अपने पिता की बताई बातों को याद करते हुए उन्होंने अपने जीवन में बहुत ही संघर्ष किए। जब मेडिकल की पढ़ाई की तब बिजली नहीं था तो वे चिमनी के सहारे पढ़ाई किए। उन्होंने दैनिक जीवन का कार्य किया। लोगो का इलाज करने पहले साईकिल से जातें थे। फिर जावा गाड़ी लिए। 8 से 6 घंटे बैठ कर रामायण का पाठ किया करते थे। आज हम उनकी प्रतिमा का अनवरत किया गया। चारो बेटे ने मिलकर मूर्ति स्थापना किया।
इस अवसर पर सांसद विजय बघेल जी ने कहा कि दाऊ जी मुझे बेटे की तरह मानते थे। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। वे कुर्मी समाज की शान थे, बहुत ही प्रतिष्ठित व्यक्ति थे। हमेशा सभी लोगों के सुख दुख में आते जाते थे। धार्मिक और आध्यात्मिक प्रवित्ति के थे। इस अवसर पर शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य है। सांसद विजय बघेल ने कहा कि हर व्यक्ति को मातृ भूमि, माता पिता और गुरु का ऋण चुकाना पड़ता है,सभी जीवन सफल है। दाऊ जी 86 वर्ष की आयु में हम को छोड़ कर चले गए। मंढरिया परिवार की गुजारिश पर सांसद विजय बघेल जी ने सुख के सब साथी दुख में ना कोई मधुर गीत से सभी को मंत्रमुग्ध किए। इस अवसर पर मढ़रिया परिवार ने सभी लोगों को रामायण का वितरण किया।
इस अवसर पर शशि बघेल पूर्व पालिका अध्यक्ष अमित बघेल झाला राम मढ़रिया पूर्व सरपंच सनद मढरिया राजेन्द्र मढ़रिया राजेन्द्र मढ़रिया दिगम्बर मढरिया सरिता मढरिया पूर्व सरपंच मंजु नेताम सरपंच गणेश साहू सरपंच कंडरका टिक्कु वर्मा राम कुंज बिहारी डा नलानि मढरिया स्त्री रोग विशेषज्ञ, सत्यनारायण हरिशंकर मढरिया गिरधर मढरिया सहित समाज के प्रमुख लोग सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।