April 1, 2025

ईद पर भड़का सोना तो चांदी के गिरे दाम, जानिए नया भाव

329

आज 11 अप्रैल 2024 गुरुवार को सोने चांदी के नए भाव (Gold Silver Rate Today 11 April 2024) जारी हुए। सराफा बाजार में आज 18 कैरेट सोना 90/- रुपये, 22 कैरेट सोना 100/- रुपये एवं 24 कैरेट सोना 110 /- रुपये प्रति 10 ग्राम महंगी कीमत पर मिल रहा है जबकि चांदी 500/- रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती कीमत पर कारोबार करती नजर आ रही है। 22 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने का भाव (Gold Rate Today) 66,350/- रुपये, मुंबई सराफा बाजार में 66,200/- रुपये, कोलकाता सराफा बाजार में 66,200/- रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 67,250/- रुपये पर ट्रेड कर रही है।

वही बात यदि 24 कैरेट सोने के भाव की करें तो दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने का भाव (Gold Rate Today) 72,370/- रुपये, मुंबई सराफा बाजार में 72,220/- रुपये, कोलकाता सराफा बाजार में 72,220/- रुपये एवं चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 73,360/- रुपये ट्रेड कर रही है। बात यदि चांदी के भाव की करें तो दिल्ली सराफा बाजार में आज 01 किलोग्राम चांदी का भाव (Silver Rate Today) 85,000/- रुपये है, मुंबई सराफा बाजार एवं कोलकाता सराफा बाजार में भी चांदी का भाव 85,000/- रुपये है जबकि चेन्नई सराफा बाजार में भाव 88,500/- रुपये है।