श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान पूजन का 14 जुलाई से 22 जुलाई तक त्रिवेणी जैन तीर्थ में धार्मिक आयोजन
=================.======श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ से06 मैं जैन भवन के चारों ओर महिलाओं द्वारा अपने शीश पर मंगल कलश धारण
भव्य घट यात्रा के साथ . शुभारंभ हुआ जहां
श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान पूजन. स्थल सेक्टर 6में मंदिर की वंदना किया.
दिनांक 14 जुलाई से 22 जुलाई तक होने जा रहे श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान का शुभारंभ ध्वजारोहण
ज्ञानचंद बाकलीवाल और डॉक्टर जिनेंद्र ने किया .
बारिश के मध्य
श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में अष्टानिका महापर्व के धार्मिक अवसर पर श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन महासभा द्वारा आयोजित श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान का धार्मिक आयोजन परम पूज्य आचार्य 108 से विद्यासागर महाराज जी के शिष्य परम पूज्य मुनिराज आगम सागर महाराज जी . परम पूज्य पुनीत सागर जी के मंगल आशीर्वाद से
श्री पारसनाथ भगवान की प्रतिमा के समक्ष सिद्ध चक्र महामंडल विधान . मंडप स्थल रंगोली से
बहुत ही आकर्षक सजा हुआ नजर आ रहा है
श्री आदिनाथ भगवान जी के.समोसारण मंडप विधान में सौधर्म इंद्र इंद्राणियों के साथ इंद्र इंद्राणी और सैकड़ो .भक्तगणों की उपस्थिति में राजिम के प्रतिष्ठाचार्य ऋषभशास्त्री जी और अनेकांत शास्त्री जी के द्वारा विधान पूजन की धार्मिक क्रिया भक्तों द्वारा भक्ति संगीत मंडली के साथ किया गया
इस अवसर पर
श्री 1008 आदिनाथ भगवान और 1008 श्री शांतिनाथ भगवान जी के मंगल अभिषेक हुए
जहां सौधर्मेंद्र बने ज्ञानचंद बाकलीवाल डॉक्टर जिनेंद्र जैन सोमेश बाकलीवाल. प्रवीण छाबड़ा प्रशांत जैन संदेश कासलीवाल संजीव जैन जिनेंद्र जैन मुकेश जैन आदि ने
श्री शांति धारा का सौभाग्य प्राप्त किया
इस अवसर पर श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान के श्रीफल प्रदाता परिवार स्वर्गीय श्रीमती तारा देवी बाकलीवाल के स्मृति में उनके सुपुत्र प्रदीप प्रमोद अरुण अक्षत साधना सुनीता आशा दीक्षा कल्पना अशोक बाकलीवाल के परिजनों द्वारा सिद्ध चक्र महामंडल विधान में श्रीफल अर्पण किया गया 🙏🏿
इंद्र इंद्राणियों द्वारा बहुत ही आकर्षक लाल रंग की घाघरा चुन्नी धारण करे हुए
इंद्र इंद्राणी के साथ विधान मंडप में भक्ति भाव से आरती पूजन करते हुए धार्मिक पूजन विधान प्रतिदिन अष्टद्रव्य अर्पण करते हुए कर रहे हैं.
दिनांक 18 जुलाई को प्रातः 7:00 बजे से श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान के अवसर पर श्री जिनेंद्र भगवान के मंगल अभिषेक पश्चात इंद्र द्वारा श्री शांति धारा और पूजन विधान किए जाएंगे यह जानकारी उपाध्यक्ष और प्रचार प्रचार प्रभारी प्रदीप जैन बाकलीवाल ने देते हुए बताया कि प्रतिदिन
इस अवसर पर उपस्थित वरुण जैन जिनेंद्र जैन डॉक्टर ऋषभ जैन अंशुल सिंघई, गौरव बाकलीवाल शिल्पी जैन सिंपी जैन प्रशांत राहुल जैन विनोद जैन सुनील जैन श्रीमती नीना मोनिका जैन राशि बाकलीवाल के विशेष सहयोग के साथ सैकड़ो महिलाओं ने भक्ति भाव के साथ विधान पूजन करते हुए श्रीफल अर्पण किया
========
22 जुलाई तक प्रतिदिन प्रातः 7:00 बजे श्री जिनेंद्र भगवान के मंगल अभिषेक और शांति धारा श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान का पूजन धार्मिक विधि विधान के साथ. भक्तगणों द्वारा प्रतिदिन होगा