May 3, 2025

मनोज राजपूत ले आउट में चल रहा है अखण्ड सुंदर कांड पाठ

IMG-20240727-WA0222

मनोज राजपूत ले आउट में चल रहा है अखण्ड सुंदर कांड पाठ
दुर्ग। जिले के जाने माने समाजसेवी एवं एम आर ले आउट प्राईवेट लिमिटेड के
संचालक मनोज राजपूत द्वारा एम आर ले आउट में सुंदरकांड पाठ का आयोजन
किया जा रहा है। मनोज राजपूत ने बताया कि यह अखण्ड सुंदरकांड पाठ 27
जुलाई को सुबह 10 बजे से शुरू हुआ जो 28 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक चलेगा।
उसके पश्चात हवन एव महाआरती अपरान्ह साढे 12 बजे से 2 बजे तक चलेगा। उसके
बाद प्रसाद का वितरण किया जायेगा।