November 21, 2024

मर्दों को लेकर इस TV एंकर ने कह दी ऐसी बात, नौकरी से धोना पड़ गया हाथ, मांगनी पड़ी माफी

जापान से एक बेहद विचित्र मामला सामने आया है. यहां एक महिला को सिर्फ इसलिए नौकरी से निकाल दिया गया, क्योंकि उसने सोशल मीडिया पर पुरुषों के शरीर से आने वाली दुर्गंध को लेकर बातें की थीं. रिपोर्ट के मुताबिक, पोस्ट वायरल होने के बाद 29 वर्षीय यूरी कावागुची (Yuri Kawaguchi) को चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ा. यूरी टोक्यो स्थित एक टीवी चैनल में बतौर न्यूज एंकर कार्यरत थीं.

यूरी ने मर्दों के पसीने की बदबू को लेकर अपनी निराशा व्यक्त की थी. उन्होंने 8 अगस्त को अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि गर्मी के मौसम में कुछ पुरुषों के शरीर से अत्यधिक दुर्गंध आती है. इसके साथ ही उन्होंने ऐसे पुरुषों को दिन में एक से अधिक बार नहाने की भी सलाह दी. उन्होंने लिखा कि वह खुद को भी तरोताजा रखने के लिए वाइप्स और फ्रेगनेंस का इस्तेमाल करती हैं. ऐसे में उन्हें लगता है कि बहुत से पुरुषों को भी ऐसा ही करना चाहिए.

हालांकि, पोस्ट वायरल होने के बाद उनकी खूब आलोचना हुई और यूरी पर लिंग के आधार पर भेदभाव करने और बेवजह मर्दों को निशाना बनाने का आरोप लगाया गया. आलोचकों ने कहा कि यह समस्या केवल पुरुषों तक सीमित नहीं है, इसलिए किसी विशेष लिंग के साथ इसे जोड़ना उचित नहीं है.

एक यूजर ने कमेंट किया, केवल पुरुषों को दोष देना गलत है. बुजुर्ग महिलाओं के शरीर से भी गंध आ सकती है, मैं भी इससे असहज होता हूं. विवाद बढ़ता देख यूरी ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी, लेकिन लोग सार्वजनिक रूप से उन्हें माफी मांगने की बात पर अड़ गए. उधर, मीडिया कंपनी ने भी यूरी की नौकरी से छुट्टी कर दी.

महिला एंकर को मांगनी पड़ी माफी

इसके बाद यूरी ने ट्वीट कर माफी मांगी. उन्होंने कहा, मुझे इस बात का बेहद अफसोस है कि मेरी लापरवाह टिप्पणियों से कई लोग आहत हुए. मैं प्रयास करूंगी कि ऐसी बात न करूं, जिससे किसी को ठेस पहुंचे. मुझे सचमुच खेद है.