SSP संतोष सिंह ने की गैंगस्टर अमन साहू से पूछताछ
रायपुर raipur news। लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गैंगस्टर अमन साहू को रायपुर कोर्ट ने 19 अक्टूबर तक 5 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है। अब रायपुर पुलिस उससे तेलीबांधा क्षेत्र में हुए गोलीकांड सहित अन्य मामलों को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सोमवार देर रात रायपुर एसएसपी संतोष सिंह एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट पहुंचकर उससे पहुंचकर पूछताछ की। इस दौरान एएसपी लखन पटले, सीएसपी अमन झा सहित क्राइम ब्रांच के अधिकारी मौजूद रहे। gangster aman sahu
एसएसपी संतोष सिंह ने रायपुर गोलीकांड सहित अन्य अपराधों में संलिप्तता को लेकर कई सवाल दागे। सूत्रों की मानें तो एसएसपी ने गैंगस्टर से पूछा कि कोयला व्यवसायी पर गोली चलाने के मामले में छत्तीसगढ़ से और किसका-किसका सहयोग मिला? झारखंड जेल में मोबाइल और अन्य सुविधा कौन उपलब्ध करा रहा था? रायपुर के अलावा छत्तीसगढ़ में कहां-कहां के व्यवसायियों से वसूली की? मंगलवार को भी उससे लंबी पूछताछ कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने इसके लिए सवालों की लंबी फेहरिस्त पहले से तैयार की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रायपुर के कारोबारी से अमन साहू 8 सौ करोड़ के ठेके में 2 प्रतिशत कमीशन चाहता था। कारोबारी ने एसटीएफ से उसके 4 साथियों की गिरफ्तारी कराई थी। उसने दहशत फैलाने के लिए रायपुर में फायरिंग करवाई थी। बता दें कि अमन साहू को रायपुर प्रोटेक्शन वारंट में लाने पर रायपुर पुलिस को पांचवीं बार में सफलता मिली। इससे पहले चार बार रायपुर पुलिस के अधिकारी प्रोटेक्शन वारंट पर रायपुर लाने की मांग कर चुके थे, लेकिन हर बार उनकी मांग को नकार दिया जाता था। शनिवार को दोनों प्रदेश के पुलिस अधिकारियों के बीच चर्चा हुई और उसके बाद प्रोटेक्शन वारंट पर रायपुर लाने की मंजूरी मिली और रविवार की शाम को अमन साहू को रायपुर के लिए रवाना किया गया था।