November 21, 2024

पाकिस्तान में आज से शुरू होगी SCO समिट

Pakistan : पाकिस्तान में आज से शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट शुरू होने जा रही है. इस समिट में शामिल होने के लिए मंगलवार को भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस्लामाबाद पहुंचेंगे. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ डिनर का आयोजन करेंगे और इसके साथ ही एससीओ समिट की शुरुआत होगी.

भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर मंगलवार को पाकिस्तान पहुंचेंगे. वो इस्लामाबाद में होने जा रही शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की समिट में शामिल होंगे. अगस्त में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एससीओ समिट में शामिल होने का न्योता दिया था.

करीब नौ साल बाद किसी भी भारतीय विदेश मंत्री का ये पहला पाकिस्तान दौरा होगा. इससे पहले दिसंबर 2015 में तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पाकिस्तान गई थीं. सुषमा स्वराज इस्लामाबाद में अफगानिस्तान पर हुई कॉन्फ्रेंस में शामिल होने गई थीं.

15 और 16 अक्टूबर को होने वाली एससीओ समिट में शामिल होने पाकिस्तान गए जयशंकर वहां 24 घंटे से भी कम वक्त बिताएंगे. जयशंकर का ये दौरा ऐसे वक्त हो रहा है जब भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध कुछ खास नहीं है.