काम काज सम्हालने के बाद सीएम साय का आभार जताने cm house पहुँची बहुरानी जूदेव, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित दर्जनों भाजपा नेता और नेत्रियां रही मौजूद
काम काज सम्हालने के बाद सीएम साय का आभार जताने cm house पहुँची बहुरानी जूदेव, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित दर्जनों भाजपा नेता और नेत्रियां रही मौजूद
छ्ग राज्य महिला आयोग की सदस्य नियुक्त किये जाने के बाद जशपुर राजपरिवार की बहूरानी प्रियम्वदा सिंह जूदेव ने गुरुवार को विधिवत अपना काम काज सम्हाला और शुक्रवार को आभार जताने मुख्यमन्त्री विष्णुदेव से मिलने सीएम हाउस पहुँची । सीएम हाउस पहुंचकर बहुरानी प्रियम्वदा ने सीएम साय का आभार जताया और कहा कि मुख्यमन्त्री और प्रदेश नेतृत्व ने जो उन्हें दायित्व सौंपा है उन दायित्वो का बखूबी निर्वहन करेंगी ।
बहुरानी जूदेव के साथ जशपुर से भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता,भाजपा प्रवक्ता ओमप्रकाश सिन्हा सहित जशपुर भाजपा के कई नेता और महिला मोर्चा की कई नेत्रियां भी मौजूद रहीं
आपको बता दें कि प्रियम्वदा सिंह जूदेव पूर्व में जशपुर नगरपालिका की उपाध्यक्ष रही हैं और केंद्र सरकार के मिशन बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ की भी अगुवाई कर चुकी है । बहुरानी जूदेव छ्ग भाजपा के पितृपुरुष स्व दिलीप सिंह जूदेव की बड़ी बहू हैं।
आपको बता दें कि बहुरानी जूदेव का घराना ही सियासी रहा है । ससुराल हो या मायके दोनो घराना देश मे राजनीतिक पहचान रखता है ।इनकी दादी स्व कुंवरानी विजयाराजे देश की सबसे पहले राज्यसभा सांसद (1952 से 1957 तक )रहीं इसके बाद झारखण्ड के चतरा लोकसभा क्षेत्र से 1957 से 1971 तक लगातार 3 बार सांसद रहीं वही इनकी परदादी स्व राजमाता शशांक मंजरी देवी बिहार विधानसभा की 2 बार सदस्य चुनी गई वही 1962से 19667 तक पलामू लोकसभा से सांसद भी निर्वाचित हुईं