अथर्व महाविद्यालय, धनोरा, दुर्ग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था।
। हमारे महाविद्यालय में विगत वर्षों से लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है, हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थियो द्वारा गांव गांव में रक्त के प्रति जागरूकता कार्यक्रम कराया जाता हैं। इसी कारण हर बार नये लोग जुड़ रहे है, हमारा प्रयास हैं, कि अधिक से अधिक संख्या में लोग रक्तदान के प्रति जागरूक हो और वें लोग जब कभी भी जरूरत पड़ने पर अपना रक्तदान कर सकें, इस वर्ष दिनांक 18/11/2024 दिन शनिवार को प्रातः 10 बजे से रक्तदान शिविर आंरम्भ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमान लखन लाल साहू अध्यक्ष श्रम सहकारिता समिति नई दिल्ली एवं अशोक साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष, दुर्ग उपस्थित रहे एवं महाविद्यालय की संचालिका डॉ. (श्रीमती) भारती साहू एवं महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने सभी रक्तदाताओं का सम्मान किया एवं सभी सम्माननीय अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया, इस कार्यक्रम में जिला ब्लड बैंक, दुर्ग की पूरी टीम ने बहुत ही अच्छे ढंग से रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सहयोग दिया। कई रक्तदाताओं ने आज प्रथम बार हमारे शिविर के माध्यम से रक्तदान की शुरुवात की, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ साथ प्राध्यापकों ने भी रक्तदान किया एवं अन्य लोग जो रक्तदान के इच्छुक थे. उन्होंने भी शिविर में आकर रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में 60 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया