आप भी जानिये” कार्यक्रम के तहत कार्मिंकों की पत्नियों ने किया संयंत्र का भ्रमण
“आप भी जानिये” कार्यक्रम के तहत कार्मिंकों की पत्नियों ने किया संयंत्र का भ्रमण
भिलाई इस्पात संयंत्र के सर्विसेस जोन के अंतर्गत आने वाले विभागों ईएमडी, एमआरडी, आरएमडी, पीपीसी, सीसीडब्ल्यू और सीएमडी विभाग में कार्यरत कार्मिकों की जीवन संगिनियों ने “आप भी जानिए” कार्यक्रम के तहत संयंत्र का भ्रमण किया। मानव संसाधन विभाग, कार्मिकों के परिवारजनों से अपनत्व एवं पारिवारिक रिश्ते को मजबूती प्रदान करने तथा उन्हें संयंत्र के उत्पादन गतिविधियों एवं कार्यप्रणाली से अवगत कराने हेतु समय-समय पर “आप भी जानिये” कार्यक्रम का आयोजन करता है।
मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएँ) श्री तुषार कान्त की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमें सर्विसेस जोन के अंतर्गत आने वाले विभागों के 20 कर्मचारियों की पत्नियाँ शामिल हुई। कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संदीप माथुर, महाप्रबंधक (मानव संसाधन-वर्क्स) श्री एस के सोनी, महाप्रबंधक (मानव संसाधन-मिल्स) श्री संजय द्विवेदी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि श्री तुषार कान्त ने कर्मचारियों के जीवन साथियों के संयंत्र की उत्पादन प्रक्रिया में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष योगदान को रेखांकित किया। मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संदीप माथुर ने राष्ट्र निर्माण में संयंत्र के उत्पादों के योगदान पर चर्चा करते हुए कहा कि यह उपलब्धि कर्मचारियों के समर्पण व कार्यकुशलता का परिणाम है और इस कार्य में कर्मचारियों के जीवन साथियों का योगदान भी उतना ही महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात कार्मिकों की पत्नियों को संयंत्र भ्रमण कराया गया। संयंत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने संयंत्र की प्रमुख उत्पादन इकाइयों में इस्पात उत्पादन एवं रोलिंग प्रक्रिया को देखा। भ्रमण के पश्चात विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों ने कार्मिकों की पत्नियों से उनके अनुभवों की जानकारी ली।
सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन-सेवाएँ) श्रीमती जया रॉय ने स्वागत उदबोधन प्रस्तुत किया। विभागीय सुरक्षा अधिकारी व सहायक महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री अवनीश दुबे ने संयंत्र भ्रमण से संबंधित सुरक्षा निर्देशों से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन-सेवाएँ) डॉ उपेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मानव संसाधन विभाग के अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी श्री साजिद हुसैन, अनुभाग अधिकारी सुश्री लक्ष्मी दौलतानी एवं श्री अफजल खान, श्री नीरज गुप्ता, श्री बिरेन्द्र ओरांव, सुश्री प्रिय ठाकुर, श्रीमती सोमा रानी, श्री अंजोर का विशेष सहयोग रहा।
———————