May 2, 2025

हाऊसिंग बोर्ड में मूलभूत सुविधाएं, जवाहर नगर में PHC, कुरूद-कचांदुर-कोहका में सीसी रोड और नाली, विधानसभा में विधायक रिकेश सेन की याचिका पर गंभीरता से विचार

IMG-20241219-WA0028

 

अध्यक्ष डॉ रमन सिंह द्वारा आज सदन में वाचन

भिलाई नगर, 19 दिसंबर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आज वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन द्वारा अपनी विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए दी गई चार प्रमुख याचिकाओं का विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने आसंदी से पढ़ा गया। श्री सेन की याचिका को विधानसभा ने गंभीरता से लिया है।

आपको बता दें कि विधायक रिकेश सेन की जिन याचिकाओं का आज विधानसभा अध्यक्ष ने पठन कर उस पर शीघ्र विचार करने कहा उनमें गोकुल नगर से कचांदुर तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण, कोहका से भेलवा तालाब तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण, छत्तीसगढ़ हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी औद्योगिक क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं तथा वार्ड क्रमांक 24 एवं 25 के मध्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रारंभ करना प्रमुख है।